जमशेदपुर: शहर के बिस्टुपुर स्थित होटल अल्कोर में गैस सिलेंडर ब्लास्ट होने से लगभग दस लोग घायल हो गए. आनन-फानन में सभी घायलों को बिस्टुपुर के टाटा मुख्य अस्पताल (टीएमएच) में भर्ती कराया गया.
इसे भी पढे़ं: लापता छात्र राजा का अब तक कोई सुराग नहीं, परिजनों ने जताई अपहरण की आशंका
जानकारी के अनुसार होटल अल्कोर के किचन में खाना बनाते समय अचानक गैस सिलिंडर ब्लास्ट हो गया, जिसके कारण दस लोग घायल हो गए. देर रात होटल में पार्टी चल रही थी, इस दौरान कुछ लोगों को गंभीर चोटें आई है. सिलेंडर ब्लास्ट होने से शादी समारोह के लिए बिछी कारपेट भी जल गई.