ETV Bharat / state

जमशेदपुरः मार्बल लदे ट्रक को हाइजैक करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 4 आरोपी गिरफ्तार - जमशेदपुर में लूटपाट करने वाले गिरोह का पर्दाफाश

जमशेदपुर के बहरागोड़ा से मार्बल लदे ट्रक को हाइजैक करने वाले गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश किया है.पिछले वर्ष 19-20 अक्टूबर को 5 अपराधियों ने चाकू-पिस्तौल का भय दिखाकर लूटपाट की थी. गिरोह के 4 सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि एक की तलाश जारी है.

गिरोह का पर्दाफाश
गिरोह का पर्दाफाश
author img

By

Published : Oct 25, 2020, 12:06 AM IST

जमशेदपुरः जिले के बहरागोड़ा से मार्बल लदे ट्रक को हाइजैक करने वाले गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश किया है. इस वारदात में शामिल 5 आरोपियों में से 4 को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. एक अपराधी फरार है. बहरागोड़ा थाना परिसर में घाटशिला अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजकुमार मेहता ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि पिछले वर्ष 19-20 अक्टूबर की मध्य रात्रि में मार्बल लदे ट्रक क्रमांक ओडी-11जे 2223 को चार अभियुक्तों गौतमबुद्ध पथ निवासी भास्कर राव उर्फ अमन राव, धालभूमगढ़ के जुगीशोल निवासी शेख जुम्मन, जमशेदपुर आजादनगर निवासी मो. अफरोज, जमशेदपुर जुगसलाई निवासी मो. असद उर्फ नेपाली ने चाकू-पिस्तौल का भय दिखाकर लूट लिया था.

ड्राइवर एवं खलासी के हाथ पैर बांधकर मुंह में टेप लगाकर धालभूमगढ़ होते हुए चाकुलिया के रास्ते बंगाल में उक्त ट्रक को बेचने के लिए ले जाया जा रहा था. रास्ते में ट्रक का डीजल खत्म होने पर अपराधियों ने खड़ा कर दिया गया. खड़े ट्रक के चक्का खोलने का प्रयास किया गया था, जिसमें अपराधी असफल हुए.

जाते-जाते ट्रक का जैक लूट कर भाग गये थे. इस सम्बन्ध में बहरागोड़ा थाना में कांड संख्या 51/2020 ,दिनांक 21अक्तूबर को धारा 392 भा.द.वि. दर्ज किया गया था. कांड को गंभीरता को देखते हुए वरीय पुलिस अधीक्षक द्वारा एक टीम का गठन किया गया. टीम का निर्देशन पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) द्वारा किया जा रहा था.

घाटशिला अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजकुमार मेहता के नेतृत्व में अलग-अलग स्थानों पर छापामारी की गयी. इस दौरान सभी पांच अपराधियों का पता लगाया गया. पुलिस टीम ने 72 घंटों के भीतर चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है. एसडीओपी ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों ने अपने अपराध स्वीकार कर लिया है.

यह भी पढ़ेंः देवघर: 12 साइबर अपराधी गिरफ्तार, दो चारपहिया और एक मोटरसाइकिल सहित कई सामान बरामद

अभियुक्तों की निशानदेही पर लूटा गया जैक बरामद किया गया है. एक अन्य अभियुक्त फरार है, उसके विरुद्ध छापामारी की जा रही है. एसडीओपी ने बताया कि अभियुक्तों के निशान देही पर लूटा गया जैक, कांड में प्रयोग किया गया बुलेट मोटरसाइकिल संख्या जेएच-05 सीएच-0462, ग्लेमर मोटरसाइकिल संख्या-जेएच-05एम-8522 एवं तीन मोबाइल जब्त किया गया है.

उन्होंने कहा कि छापामारी दल में बहरागोड़ा पुलिस निरीक्षक शम्भु प्रसाद गुप्ता, पु.अ.नि. सह बहरागोड़ा थाना प्रभारी चन्द्र शेखर कुमार, परि.पु.अ.नि.मुकेश शरण,परि.पु.अ.नि. बाबूलाल दुबे, परि.पु.अ.नि.निलेश कुमार, परि.पु.अ.नि.शशि कुमार, स.अ.नि.अवधेश सिंह तथा साकची, जुगसलाई एवं कदमा थाना के पेट्रोलिंग पार्टी एवं रिजर्व गार्ड शामिल थे.

जमशेदपुरः जिले के बहरागोड़ा से मार्बल लदे ट्रक को हाइजैक करने वाले गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश किया है. इस वारदात में शामिल 5 आरोपियों में से 4 को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. एक अपराधी फरार है. बहरागोड़ा थाना परिसर में घाटशिला अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजकुमार मेहता ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि पिछले वर्ष 19-20 अक्टूबर की मध्य रात्रि में मार्बल लदे ट्रक क्रमांक ओडी-11जे 2223 को चार अभियुक्तों गौतमबुद्ध पथ निवासी भास्कर राव उर्फ अमन राव, धालभूमगढ़ के जुगीशोल निवासी शेख जुम्मन, जमशेदपुर आजादनगर निवासी मो. अफरोज, जमशेदपुर जुगसलाई निवासी मो. असद उर्फ नेपाली ने चाकू-पिस्तौल का भय दिखाकर लूट लिया था.

ड्राइवर एवं खलासी के हाथ पैर बांधकर मुंह में टेप लगाकर धालभूमगढ़ होते हुए चाकुलिया के रास्ते बंगाल में उक्त ट्रक को बेचने के लिए ले जाया जा रहा था. रास्ते में ट्रक का डीजल खत्म होने पर अपराधियों ने खड़ा कर दिया गया. खड़े ट्रक के चक्का खोलने का प्रयास किया गया था, जिसमें अपराधी असफल हुए.

जाते-जाते ट्रक का जैक लूट कर भाग गये थे. इस सम्बन्ध में बहरागोड़ा थाना में कांड संख्या 51/2020 ,दिनांक 21अक्तूबर को धारा 392 भा.द.वि. दर्ज किया गया था. कांड को गंभीरता को देखते हुए वरीय पुलिस अधीक्षक द्वारा एक टीम का गठन किया गया. टीम का निर्देशन पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) द्वारा किया जा रहा था.

घाटशिला अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजकुमार मेहता के नेतृत्व में अलग-अलग स्थानों पर छापामारी की गयी. इस दौरान सभी पांच अपराधियों का पता लगाया गया. पुलिस टीम ने 72 घंटों के भीतर चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है. एसडीओपी ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों ने अपने अपराध स्वीकार कर लिया है.

यह भी पढ़ेंः देवघर: 12 साइबर अपराधी गिरफ्तार, दो चारपहिया और एक मोटरसाइकिल सहित कई सामान बरामद

अभियुक्तों की निशानदेही पर लूटा गया जैक बरामद किया गया है. एक अन्य अभियुक्त फरार है, उसके विरुद्ध छापामारी की जा रही है. एसडीओपी ने बताया कि अभियुक्तों के निशान देही पर लूटा गया जैक, कांड में प्रयोग किया गया बुलेट मोटरसाइकिल संख्या जेएच-05 सीएच-0462, ग्लेमर मोटरसाइकिल संख्या-जेएच-05एम-8522 एवं तीन मोबाइल जब्त किया गया है.

उन्होंने कहा कि छापामारी दल में बहरागोड़ा पुलिस निरीक्षक शम्भु प्रसाद गुप्ता, पु.अ.नि. सह बहरागोड़ा थाना प्रभारी चन्द्र शेखर कुमार, परि.पु.अ.नि.मुकेश शरण,परि.पु.अ.नि. बाबूलाल दुबे, परि.पु.अ.नि.निलेश कुमार, परि.पु.अ.नि.शशि कुमार, स.अ.नि.अवधेश सिंह तथा साकची, जुगसलाई एवं कदमा थाना के पेट्रोलिंग पार्टी एवं रिजर्व गार्ड शामिल थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.