घाटशिला: पूर्वी सिंहभूम स्थित संत नंदलाल महिला इंटर कॉलेज में फ्रेशर्स पार्टी का आयोजन किया गया. इस अवसर पर कॉलेज की छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया. कॉलेज की छात्राओं ने गीत संगीत और डांस से सबका मन मोह लिया.
सीनियर छात्राओं से तालमेल
कॉलेज की प्रिंसिपल ने कहा कि वेलकम डे तो एक बहाना है, असल में इस तरह के आयोजन से नई छात्राएं अपनी सीनियर छात्राओं के साथ अच्छी तरह तालमेल कायम कर लेती हैं. इससे उनकी पढ़ाई में भी मदद मिलती है.
ये भी पढ़ें- साहिबगंज में हॉकर्स की ट्रेनों में नो एंट्री, वेंडर ने कहा- पूरे परिवार के साथ खाएंगे जहर
नई छात्राओं का स्वागत
कॉलेज के सचिव आनंद अग्रवाल ने कहा कि नई छात्राओं का स्वागत किया गया है. सभी छात्राओं के बेहतर भविष्य के लिए उन्हें शुभकानाएं दी गई है.