जमशेदपुरः मुद्रा लोन दिलाने के नाम पर लोगों से लाखों रुपए की ठगी करने वाली महिला को लोगों ने पुलिस के हवाले कर दिया. यह महिला उगाही करने के बाद शातिराना ढंग से एमजीएम अस्पताल आती थी और एमजीएम अस्पताल में यह कहकर लोगों को अपना परिचय देती थी कि एनजीओ में काम करती है और इस अस्पताल की देखरेख उसके एनजीओ के अंतर्गत आता है.
ये भी पढ़ें-झारखंड कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष इरफान अंसारी के बिगड़े बोल, BJP विधायक के बारे में कही ये बात
यह पिछले 5 महीने से चल रहा था. ठगी की शिकार हुई महिलाओं ने बताया कि नवंबर महीने में एमजीएम थाना अंतर्गत मुखियाडांगा में आकर मुद्रा लोन दिलाने के नाम पर लोगों से पांच हजार रुपए लेती थी और एक महीने में लोन मिल जाने का भी वादा करती थी, लेकिन पांच महीने बीत जाने के बाद भी महिला का कोई पता नहीं चल पाया.
वहीं, बुधवार को जब एमजीएम अस्पताल में ठगी करने वाली महिला के होने की सूचना मिली तो ठगी की शिकार महिलाओं ने उसे पकड़कर स्थानीय पुलिस के हवाले कर दिया. फिलहाल साकची थाना पुलिस महिला से पूछताछ कर रही है.