जमशेदपुरः शहर के बर्मामाइन्स थाना क्षेत्र में दो युवक ओलेक्स पर ठगी के शिकार हुए हैं. पीड़ित युवकों ने थाने में इसकी लिखित शिकायत दर्ज कराई है, जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. बर्मामाइंस थाना क्षेत्र के दो दोस्तों से साइबर ठगों ने ठगी की घटना को अंजाम दिया है. लकड़ी टाल निवासी सूर्यशेखर मजूमदार ने ओएलएक्स पर एक मोबाइल देखा था. बेचने वाले ने मोबाइल की कीमत 7,500 रुपये रखी थी. उन्होंने मोबाइल खरीदने के लिए विज्ञापन पर दिए गए नंबर पर फोन किया. फोन करने वाले ने ऑनलाइन पेमेंट देने की बात कही. सूर्य शेखर ने ऑनलाइन पैसे भेज दिए. धीरे-धीरे ठग ने सूर्यशेखर को ठगना शुरू किया और लगभग 50 हजार की ठगी कर ली. यह ठगी 13 जनवरी से लेकर 15 जनवरी के बीच की गई.
इसे भी पढ़ें- चतरा में ट्रक ओनर एसोसिएशन के अध्यक्ष को अपराधियों ने मारी गोली, विधायक ने की नक्सलियों पर नकेल कसने की मांग
50 हजार की ठगी
वहीं दूसरा मामला गोडाउन एरिया निवासी राजेश कुमार का है. राजेश कुमार ने ओएलएक्स पर अपना मोबाइल बेचने के लिए विज्ञापन डाला था. इस बीच किसी साइबर ठग ने उनसे संपर्क किया और मोबाइल खरीदने की इच्छा जाहिर की. साइबर ठगों ने ऑनलाइन पेमेंट करने के नाम पर राजेश कुमार से भी लगभग 50 हजार की ठगी कर ली.
राजेश कुमार के साथ 11 जनवरी को ठगी की गई है. दोनों युवकों को जब उनके पैसे वापस नहीं मिले तो थाने में शिकायत दर्ज की. इस संबंध में बर्मामाइंस थाना प्रभारी राजू दोनों से साइबर ठगों ने लगभग एक लाख की ठगी की है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.