जमशेदपुरः शहर के बागबेड़ा थाना क्षेत्र में रेलवे कॉलोनी निवासी टाटानगर रेलवे में हेल्पर का काम करने वाले प्रमोद कुमार साइबर ठगी का शिकार हुए हैं. रेलकर्मी से सीआईएसएफ का जवान बनकर साइबर ठगों ने कुल 2 लाख 10 हजार 699 रुपयों की ठगी की है. प्रमोद कुमार ने साइबर थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई है. शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी.
इसे भी पढ़ें- रांची में बिहारी-मारवाड़ी के बसने पर उरांव की सफाई, कहा-किसी से विद्वेष नहीं पर शहर में आदिवासियों की संख्या घट गई
ऐसे की ठगी
प्रमोद ने बताया कि 27 जनवरी को उन्होंने ओएलएक्स पर एक विज्ञापन देखा था. विज्ञापन देने वाले से संपर्क करने पर उसने कहा कि वह सीआईएसएफ में काम करता था और फिलहाल रिटायर हैं. वह जमशेदपुर के सोनारी एयरपोर्ट पर पदस्थापित था. अब वह घर का सारा सामान बेचना चाहता है, जिसमें फर्नीचर से लेकर सारे सामान मौजूद है. उसने अपना नाम अवधेश कुमार बताया और व्हाट्सएप पर अपना आईडी कार्ड भेजा. सामान के बारे में उसने कहा था कि वह सारा सामान एयरपोर्ट पर ही छोड़ आया है. पेमेंट करने पर वह एयरपोर्ट से ही सामान भेजवा देंगे. इसके लिए उसने पहले 2200 रुपये मांगे. 2 हजार 200 रुपये पेटीएम करने पर उसने कहा की जीएसटी के रूप में 11 हजार 500 रुपये देने होंगे. ऐसा करते-करते उसने 16 बार में कुल 2 लाख 10 हजार 699 रुपये ट्रांस्फर करवाए. प्रमोद ने बताया कि शक होने पर उन्होंने सीआईएसएफ के जवान में बारे में पता किया, जिसके बाद साइबर थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई.