जमशेदपुरः सुंदरनगर सीआरपीएफ कैंप के जवान के खाते से एक ठग ने एक लाख रुपये उड़ा लिए. इसके लिए चालबाज ने पीड़ित से एनी डेस्क एप डाउनलोड कराया और खाते की डिटेल मांगी डिटेल मिलते ही जवान के खाते से रुपये ट्रांसफर कर लिए. जवान ने साइबर थाने में शिकायत की है. पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है.
ये भी पढ़ें-हजारीबाग में बढ़ रहा साइबर ठगी करने वालों का ग्राफ, बचने के लिए बरतें ये सावधानियां
जमशेदपुर के सुंदरनगर क्षेत्र स्थित सीआरपीएफ कैंप के एक जवान से साइबर ठगी का मामला सामने आया है. आरोप है कि अज्ञात साइबर ठग ने सीआरपीएफ जवान मो. कासिम के खाते से 1 लाख 13 हजार रुपये किसी अन्य खाते में ट्रांसफर कर लिए. पीड़ित जवान ने बिष्टुपुर साइबर थाने में इसकी लिखित शिकायत की है. पीड़ित ने पुलिस को बताया कि वे बिहार के मुंगेर जिले के रहने वाले हैं और सुंदरनगर में सीआरपीएफ में कार्यरत हैं. बुधवार सुबह उन्हे एक नंबर से फोन आया, जिसमें आरोपी ने बताया कि उसकी लॉटरी लगी है. इसके तहत उन्हें एक अपाचे बाइक और 50 हजार रुपये का इनाम मिलना है. इसके लिए रजिस्ट्रेशन शुल्क जमा करना होगा. पीड़ित सीआरपीएफ जवान ठग की बातों में आ गया. उसने बताया कि उसे लगा कि सच में इनाम मिलने वाला है. इस दौरान साइबर ठगों ने उससे अपने मोबाइल पर एनी डेस्क एप डाउनलोड कराया. एप डाउनलोड करने के बाद फोन करने वाले ने पासवर्ड मांगा. इसके बाद फोन करने वाले ने खाते में इनाम की राशि भेजने के लिए अकाउंट डिटेल मांगी. उसके डिटेल देते ही उसके खाते से रुपए कटने शुरू हो गए. जब उन्होंने उस नंबर पर वापस फोन किया तो आरोपी ने नंबर बंद कर दिया.