जमशेदपुरः जुगसलाई और बागबेड़ा थाना क्षेत्र के रहने वाले सैकड़ों लोग देश-विदेश घूमने के नाम पर लाखों की ठगी का शिकार हुए हैं. पीड़ितों ने ब्रेनवेज हॉली डे नेटवर्किंग कंपनी के मालिक के खिलाफ जिला के एसएसपी से शिकायत की है और पूरे रैकेट की भूमिका की जांच किए जाने की मांग की है.
इसे भी पढ़ें- जामताड़ा में एक साइबर अपराधी गिरफ्तार, कई सामान बरामद
मिली जानकारी के अनुसार ब्रेनवेज हॉलीडेज नेटवर्किंग कंपनी के मालिक विजय सिंह चौहान और रोहित सिंह नामक व्यक्ति की ओर से एक स्पेशल होलिडे पैकेज लाया गया. इसके तहत उन्होंने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के माध्यम से जुगसलाई और बागबेड़ा क्षेत्र के करीब 179 लोगों से टूर पैकेज के नाम पर 22 लाख 55 हजार 400 रुपये ठग लिए. इस पैकेज को लेने के लिए प्रति व्यक्ति 12 हजार 600 लिया गया है. 12, 600 रुपये में चार बार इंडिया और दो बार विदेश में टूर कराने की बात कही गई थी.
कंपनी के लोग फरार
वहीं लोगों का कहना है कि 15 मई से ही ठगी करने का काम शुरू किया गया था. प्रति व्यक्ति मात्र 12, 600 रुपये ही लिया गया था. कहा गया था कि अगर किसी वजह से टूर रद्द होता है, तो उन्हें 600 रुपये काटकर सभी रुपये वापस कर दिए जाएंगे. जब लोगों की ओर से पैकेज के शर्तों के आधार पर टूर की डिमांड की गई, तो पहले तो टालमटोल किया और लॉकडाउन का हवाला दिया. उसके बाद कंपनी बंद होने का हवाला देकर कंपनी के लोग फरार हो गए, सबका मोबाइल भी स्वीच ऑफ बताया जा रहा है. जिसके बाद ठगी का शिकार हुए लोग जिला पुलिस मुख्यालय पहुंचे और एसएसपी से इंसाफ की गुहार लगाई है. उन्होंने पूरे रैकेट की भूमिका की जांच किए जाने की मांग की है.