जमशेदपुर: शहर में टाटा स्टील सहित अन्य कंपनियों में काम कर रहे 4 जापानी नागरिकों को मंगलवार को बेंगलुरु भेजा गया. भारत में जितने भी जापानी नागरिक हैं उन सभी को बुधवार को बेंगलुरु से ही जापान के लिए रवाना किया जाएगा.
टाटा स्टील के जमशेदपुर प्लांट में कार्यरत 7 जापानी नागरिकों को 7 अप्रैल को जापान भेजा गया था. सभी जापानी नागरिकों को क्वॉरेंटाइन कर शहर में रखा गया था. जापान सरकार ने भारत सरकार से इन सभी जापानी नागरिकों को उनके वतन वापसी के लिए पत्र लिखा था, जिसके बाद केंद्र सरकार ने उन्हें अपने वतन भेजने की सहमति जताई और राज्य सरकार को एक पत्र लिखा था. उसके बाद राज्य सरकार ने जमशेदपुर के उपायुक्त को इन नागरिकों के स्वास्थ्य जांच के बाद सकुशल बेंगलुरु पहुंचाने का आदेश दिया.
इसे भी पढ़ें:- लॉकडाउन के दौरान अस्थि कलश विसर्जन करना बंद, बाहर जाने पर है रोक
बुधवार की शाम भारत के तमाम हिस्सों से आए जापानी नागरिकों को जापान के लिए रवाना किया जाएगा. दूसरी बार जमशेदपुर से जापान के नागरिकों को जापान भेजा जा रहा है. यह पूरी कार्यवाही जापानी एंबेसी के दिशा निर्देश के बाद किया गया है.