जमशेदपुरः बिहार के जेल में बंद बाहुबली नेता आनंद मोहन की रिहाई की मांग को लेकर उनकी पत्नी पूर्व सांसद लवली आनंद बिहार सरकार के खिलाफ आर पार की लड़ाई के मूड में हैं. जमशेदपुर पहुंची पूर्व सांसद लवली आनंद और शिवहर विधायक चेतन आनंद ने कहा कि बिहार सरकार के खिलाफ 29 जनवरी को सिंह गर्जना रैली होगी. इस रैली में देश भर से राजपूत नेताओं और आनंद मोहन के चाहने वालों को बुलाया जा रहा है.
यह भी पढ़ेंःNational Roller Basketball Championship: झारखंड की सबसे कम उम्र की बच्ची ने जीता गोल्ड मेडल
लवली आनंद ने कहा कि 29 जनवरी को महाराणा प्रताप की पुण्यतिथि है. महाराणा प्रताप की पुण्यतिथि फ्रेंड्स ऑफ आनंद के बैनर तले आयोजित की जाएगी. इस कार्यक्रम को लेकर देश के विभिन्न हिस्सों में गई हूं और फ्रेंड्स ऑफ आनंद समर्थकों को न्योता दिया है. जमशेदपुर भी न्योता देने के लिए ही पहुंची हूं. उन्होंने कहा कि आनंद मोहन एक जन नेता हैं, जिन्हें एक बड़ी साजिश के तहत 14 वर्षों से जेल में बंद करके रखा गया है. अब उनकी रिहाई को लेकर आवाज बुलंद करनी है.
आनंद मोहन के पुत्र और शिवहर विधायक चेतन आनंद ने कहा कि मेरे दादा स्वतंत्रता सेनानी थे और पिता आनंद मोहन जेपी सेनानी. उन्होंने कहा कि राजनीति में व्यक्तिगत विवाद या लड़ाई नहीं, बल्कि विचारधारा की लड़ाई होती है. लेकिन आनंद मोहन व्यक्तिगत लड़ाई में 14 सालों से जेल में बंद हैं. उन्होंने कहा कि आनंद मोहन की रिहाई को लेकर सिंह गर्जना रैली पटना के गांधी मैदान में आयोजित की गई है, जिसमें देशभर से राजपूत समाज के लोग शामिल होंगे. इसके बाद चरणबद्ध तरीके से आंदोलन कर सरकार पर दबाव बनाया जाएगा.
चेतन आनंद ने बिहार सरकार पर महापुरुषों का अपमान करने का आरोप लगाते हुए कहा कि चुनाव से पहले किए राजधानी पटना में महाराणा प्रताप की आदमकद लगाने का वादा किया था. लेकिन अब तक प्रतिमा नहीं लग सका है. उन्होंने कहा कि महाराणा प्रताप की प्रतिमा शीघ्र लगई जाए. उन्होंने फ्रेंड्स ऑफ आनंद के समर्थकों से अपील करते हुए कहा कि अधिक से अधिक की संख्या में सिंह गर्जना रैली पहुंचे, ताकि बिहार सरकार की नींद खुले.