ETV Bharat / state

ऊर्जा सचिव से मिले पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी, की बिजली व्यवस्था में सुधार की मांग - Jharkhand Latest News in Hindi

जमशेदपुर में लचर बिजली व्यवस्था को लेकर पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी ने ऊर्जा सचिव से मुलाकात की. उन्होंने सचिव को शहर में बिजली की ठप व्यवस्था से अवगत कराया और सुधार की मांग की. सचिव ने 3-4 दिनों में राहत दिलाने का आश्वासन दिया है.

Kunal Shadangi met Energy Secretary of JBVNL
Kunal Shadangi met Energy Secretary of JBVNL
author img

By

Published : Apr 29, 2022, 11:04 AM IST

जमशेदपुर: बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता सह पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी ने पूर्वी सिंहभूम जिले में बिजली की चरमराती स्थिति में सुधार के लिए रांची में जेबीवीएनएल (झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड) के सीएमडी सह ऊर्जा सचिव अविनाश कुमार से मुलाकात की. उन्होंने सचिव को बताया कि ग्रामीण इलाकों में आम लोगों का जीना मुश्किल हो गया है. सचिव ने तीन चार दिनों में स्थिति में सुधार का आश्वासन दिया है.

इसे भी पढ़ें: देश में कहीं नहीं है कोयले की कमी, पावर प्लांट के पास 10 दिन का स्टॉक: केंद्रीय कोयला मंत्री प्रह्लाद जोशी

स्थानीय बिजली कर्मियों पर हो केस: प्रदेश प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी ने कहा कि जमशेदपुर कि मानगो, जुगसलाई समेत कई गैर टाटा कंपनी के इलाकों में 8 घंटे भी बिजली नहीं मिल रही है. आम लोग सड़क पर आंदोलनरत हैं. बच्चों की परीक्षाएं चल रही हैं. बुजुर्गों और महिलाओं को पेयजल समेत कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. विभागीय पदाधिकारियों के पास कोई जवाब नहीं है. कभी डीवीसी तो कभी तेनुघाट के बहाने बनाए जाते हैं. ऐसा कब तक चलेगा? उन्होंने कहा कि जब गरीब बिजली बिल समय पर नहीं दे पाते हैं तो उनपर मामला दर्ज होता है और जुर्माना लगाया जाता है. ऐसे में समय पर बिजली नहीं देने पर स्थानीय बिजली कर्मियों पर भी केस होना चाहिए.


ऊर्जा सचिव ने राहत दिलाने का दिया आश्वासन: वहीं, ऊर्जा सचिव ने माना कि स्थिति को वर्तमान में संतोषजनक नहीं कहा जा सकता है लेकिन, तीन-चार दिनों में स्थिति सामान्य हो जाएगी. इस भीषण गर्मी में बिजली की डिमांड बहुत ज्यादा बढ़ गई है. राज्य को बिजली उपलब्ध करवाने वाली सारी एजेंसियों के बकाया राशि के भुगतान के भी रास्ते निकाले जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि इंडिया एनर्जी एक्सचेंज से खरीदने के मामले पर राज्य सरकार ने तय किया है कि एक्सचेंज के उपलब्ध तीनों विकल्पों में से अगर थोड़ी ज्यादा लागत वाले विकल्प पर भी बिजली खरीदनी पड़े तो विभाग वित्तीय भार लेने को तैयार है लेकिन जनता, को राहत जल्द दी जाएगी. उन्होंने जमशेदपुर सर्कल के महाप्रबंधक को दूरभाष पर बिजली की उपलब्धता और फीडरवार आम उपभोक्ताओं व औद्योगिक बिजली की आवश्यकता का आंकलन करवाकर सभी इलाकों में यथासंभव राशनिंग करने का आदेश दिया और ट्रांसफार्मरों व अन्य विद्युत उपकरणों की उपलब्धता भी किसी भी सूरत में सुनिश्चित करने को कहा है.

जमशेदपुर: बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता सह पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी ने पूर्वी सिंहभूम जिले में बिजली की चरमराती स्थिति में सुधार के लिए रांची में जेबीवीएनएल (झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड) के सीएमडी सह ऊर्जा सचिव अविनाश कुमार से मुलाकात की. उन्होंने सचिव को बताया कि ग्रामीण इलाकों में आम लोगों का जीना मुश्किल हो गया है. सचिव ने तीन चार दिनों में स्थिति में सुधार का आश्वासन दिया है.

इसे भी पढ़ें: देश में कहीं नहीं है कोयले की कमी, पावर प्लांट के पास 10 दिन का स्टॉक: केंद्रीय कोयला मंत्री प्रह्लाद जोशी

स्थानीय बिजली कर्मियों पर हो केस: प्रदेश प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी ने कहा कि जमशेदपुर कि मानगो, जुगसलाई समेत कई गैर टाटा कंपनी के इलाकों में 8 घंटे भी बिजली नहीं मिल रही है. आम लोग सड़क पर आंदोलनरत हैं. बच्चों की परीक्षाएं चल रही हैं. बुजुर्गों और महिलाओं को पेयजल समेत कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. विभागीय पदाधिकारियों के पास कोई जवाब नहीं है. कभी डीवीसी तो कभी तेनुघाट के बहाने बनाए जाते हैं. ऐसा कब तक चलेगा? उन्होंने कहा कि जब गरीब बिजली बिल समय पर नहीं दे पाते हैं तो उनपर मामला दर्ज होता है और जुर्माना लगाया जाता है. ऐसे में समय पर बिजली नहीं देने पर स्थानीय बिजली कर्मियों पर भी केस होना चाहिए.


ऊर्जा सचिव ने राहत दिलाने का दिया आश्वासन: वहीं, ऊर्जा सचिव ने माना कि स्थिति को वर्तमान में संतोषजनक नहीं कहा जा सकता है लेकिन, तीन-चार दिनों में स्थिति सामान्य हो जाएगी. इस भीषण गर्मी में बिजली की डिमांड बहुत ज्यादा बढ़ गई है. राज्य को बिजली उपलब्ध करवाने वाली सारी एजेंसियों के बकाया राशि के भुगतान के भी रास्ते निकाले जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि इंडिया एनर्जी एक्सचेंज से खरीदने के मामले पर राज्य सरकार ने तय किया है कि एक्सचेंज के उपलब्ध तीनों विकल्पों में से अगर थोड़ी ज्यादा लागत वाले विकल्प पर भी बिजली खरीदनी पड़े तो विभाग वित्तीय भार लेने को तैयार है लेकिन जनता, को राहत जल्द दी जाएगी. उन्होंने जमशेदपुर सर्कल के महाप्रबंधक को दूरभाष पर बिजली की उपलब्धता और फीडरवार आम उपभोक्ताओं व औद्योगिक बिजली की आवश्यकता का आंकलन करवाकर सभी इलाकों में यथासंभव राशनिंग करने का आदेश दिया और ट्रांसफार्मरों व अन्य विद्युत उपकरणों की उपलब्धता भी किसी भी सूरत में सुनिश्चित करने को कहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.