ETV Bharat / state

जमशेदपुर: अवैध शराब कारोबारी पर कार्रवाई पर डीसी-एसएसपी से मिले पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी

author img

By

Published : Oct 20, 2020, 7:15 PM IST

जमशेदपुर में अवैध शराब कारोबारी पर कार्रवाई को लेकर डीसी-एसएसपी से पूर्व विधायक कुणाल षड़ंगी ने मुलाकात की. उन्होंने हत्या का केस दर्ज कराने की बात कही है.

former mla kunal shadangi
डीसी-एसएसपी से पूर्व विधायक कुणाल षड़ंगी ने की मुलाकात

जमशेदपुर: चाकुलिया में शराब कारोबारी की कार के धक्के से मृतकों और घायलों के परिजनों के लिए आर्थिक मुआवजे की मांग हुई है. भाजपा चाकुलिया प्रखंड कमिटी ने अंचल अधिकारी को इसके तहत एक ज्ञापन भी सौंपा है.

तीन लोगों की हुई मौत
आबकारी विभाग की छापेमारी से डरकर भागने के क्रम में चाकुलिया-माटिहाना मुख्य सड़क पर अवैध शराब कारोबारी की कार के धक्के से मौके पर ही तीन लोगों की मौत हो गई थी. शराब कारोबारी चाकुलिया नया बाजार निवासी नागेश्वर सिंह बताया गया है. इस मामले में मृतकों के परिजनों को उचित मुआवजा, अवैध शराब कारोबारी पर कठोरतम कार्रवाई की मांग को लेकर पूर्व विधायक कुणाल षड़ंगी ने जिला प्रशासन से मुलाकात कर वार्ता की.


उच्चस्तरीय जांच और अविलंब कार्रवाई का आग्रह
पूर्व विधायक सह भाजपा प्रदेश प्रवक्ता कुणाल षड़ंगी ने जिला उपायुक्त सूरज कुमार, वरीय पुलिस अधीक्षक तमिल वाणन से मिलकर मृतक और घायलों के परिजनों के लिए मुआवजे और अवैध शराब कारोबारी की संपत्ति कुर्क करते हुए सख्त कानूनी कार्रवाई का आग्रह किया. षड़ंगी ने कहा कि अवैध शराब कारोबारियों की नशे की लत में समाज को झोंकने की स्वतंत्रता किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं कि जानी चाहिए. उन्होंने प्रशासन से मामले की उच्चस्तरीय जांच और अविलंब कार्रवाई का आग्रह किया.

इसे भी पढ़े-आउटसोर्सिंग कर्मचारियों का अनिश्चितकालीन धरना जारी, कहा- अब करेंगे भूख हड़ताल


दोषियों पर सख्त कार्रवाई करने का दिलाया भरोसा
इसको लेकर उपायुक्त सूरज कुमार और एसएसपी तमिल वाणन ने दोषियों पर सख्त कार्रवाई का भरोसा दिलाया, उन्होंने कहा कि अवैध नशा कारोबारियों के विरुद्ध सघन अभियान संचालित होगी. वहीं इस मामले में संलिप्त दोषियों के विरुद्ध गंभीर संज्ञेय अपराधों के तहत कांड दर्ज किए जाएंगे. वरीय पुलिस अधीक्षक ने आश्वस्त किया कि मामले को लेकर प्रशासन गंभीर है. अभियुक्त के विरुद्ध आईपीसी की धारा 304 के तहत गैर इरादतन हत्या के मामले में कांड दर्ज करते हुए कार्रवाई होगी. आबकारी विभाग की छापेमारी से डरकर तेज रफ्तार कार से भाग रहे चालक ने कई लोगों को रौंद दिया था.


कड़ी कार्रवाई की मांग
इस घटना में दो महिला समेत तीन की मौके पर ही मौत हो गई थी और कई लोग घायल हुए हैं. दूसरी ओर इस घटना को लेकर भारतीय जनता पार्टी में जबरदस्त आक्रोश है. भाजपा चाकुलिया प्रखंड कमिटी के नेताओं ने मंगलवार को चाकुलिया अंचल अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर प्रशासन के माध्यम से मृतकों के आश्रितों को दस लाख रुपये के आर्थिक मुआवजा की मांग रखी है. वहीं अवैध शराब के गोरखधंधे को संरक्षण देने वाले अधिकारियों पर भी कड़ी कार्रवाई की मांग उठाई गई है.

जमशेदपुर: चाकुलिया में शराब कारोबारी की कार के धक्के से मृतकों और घायलों के परिजनों के लिए आर्थिक मुआवजे की मांग हुई है. भाजपा चाकुलिया प्रखंड कमिटी ने अंचल अधिकारी को इसके तहत एक ज्ञापन भी सौंपा है.

तीन लोगों की हुई मौत
आबकारी विभाग की छापेमारी से डरकर भागने के क्रम में चाकुलिया-माटिहाना मुख्य सड़क पर अवैध शराब कारोबारी की कार के धक्के से मौके पर ही तीन लोगों की मौत हो गई थी. शराब कारोबारी चाकुलिया नया बाजार निवासी नागेश्वर सिंह बताया गया है. इस मामले में मृतकों के परिजनों को उचित मुआवजा, अवैध शराब कारोबारी पर कठोरतम कार्रवाई की मांग को लेकर पूर्व विधायक कुणाल षड़ंगी ने जिला प्रशासन से मुलाकात कर वार्ता की.


उच्चस्तरीय जांच और अविलंब कार्रवाई का आग्रह
पूर्व विधायक सह भाजपा प्रदेश प्रवक्ता कुणाल षड़ंगी ने जिला उपायुक्त सूरज कुमार, वरीय पुलिस अधीक्षक तमिल वाणन से मिलकर मृतक और घायलों के परिजनों के लिए मुआवजे और अवैध शराब कारोबारी की संपत्ति कुर्क करते हुए सख्त कानूनी कार्रवाई का आग्रह किया. षड़ंगी ने कहा कि अवैध शराब कारोबारियों की नशे की लत में समाज को झोंकने की स्वतंत्रता किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं कि जानी चाहिए. उन्होंने प्रशासन से मामले की उच्चस्तरीय जांच और अविलंब कार्रवाई का आग्रह किया.

इसे भी पढ़े-आउटसोर्सिंग कर्मचारियों का अनिश्चितकालीन धरना जारी, कहा- अब करेंगे भूख हड़ताल


दोषियों पर सख्त कार्रवाई करने का दिलाया भरोसा
इसको लेकर उपायुक्त सूरज कुमार और एसएसपी तमिल वाणन ने दोषियों पर सख्त कार्रवाई का भरोसा दिलाया, उन्होंने कहा कि अवैध नशा कारोबारियों के विरुद्ध सघन अभियान संचालित होगी. वहीं इस मामले में संलिप्त दोषियों के विरुद्ध गंभीर संज्ञेय अपराधों के तहत कांड दर्ज किए जाएंगे. वरीय पुलिस अधीक्षक ने आश्वस्त किया कि मामले को लेकर प्रशासन गंभीर है. अभियुक्त के विरुद्ध आईपीसी की धारा 304 के तहत गैर इरादतन हत्या के मामले में कांड दर्ज करते हुए कार्रवाई होगी. आबकारी विभाग की छापेमारी से डरकर तेज रफ्तार कार से भाग रहे चालक ने कई लोगों को रौंद दिया था.


कड़ी कार्रवाई की मांग
इस घटना में दो महिला समेत तीन की मौके पर ही मौत हो गई थी और कई लोग घायल हुए हैं. दूसरी ओर इस घटना को लेकर भारतीय जनता पार्टी में जबरदस्त आक्रोश है. भाजपा चाकुलिया प्रखंड कमिटी के नेताओं ने मंगलवार को चाकुलिया अंचल अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर प्रशासन के माध्यम से मृतकों के आश्रितों को दस लाख रुपये के आर्थिक मुआवजा की मांग रखी है. वहीं अवैध शराब के गोरखधंधे को संरक्षण देने वाले अधिकारियों पर भी कड़ी कार्रवाई की मांग उठाई गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.