जमशेदपुरः पूर्वी सिंहभूम जिला की प्रखंड स्तरीय समस्याओं के समाधान को लेकर गुरुवार को बहरागोड़ा के पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी और जिला पार्षद उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने झारखंड सरकार के मुख्य सचिव से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा.
इसे भी पढ़ें- भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश आज आएंगे जमशेदपुर, कार्यकर्ताओं को करेंगे संबोधित
मुख्य सचिव सुखदेव सिंह को सौंपे ज्ञापन में बहरागोड़ा, घाटशिला, पोटका, जमशेदपुर पूर्वी, जुगसलाई सहित एमजीएम अस्पताल में व्याप्त अव्यवस्था के संदर्भ में ध्यानाकर्षित कराया और उनके समाधान का आग्रह किया. इस दौरान मुख्य रूप से आसनबनी से खासमहल तक सड़क एवं पुलिया की खस्ता हालत को लेकर कुणाल षाड़ंगी और राजकुमार सिंह ने मुख्य सचिव के संज्ञान में लाया. मुख्य सचिव ने तत्काल पथ निर्माण विभाग के सचिव सुनील कुमार को आवश्यक कार्रवाई करते हुए पथ एवं पुलिया के निर्माण पूरा कराने का निर्देश दिया
पथ निर्माण विभाग की ओर से आसनबनी से खासमहल तक पथ एवं पुलिया निर्माण का कार्य तीन साल पहले शुरू किया गया था. लेकिन पेयजल एवं स्वच्छता विभाग की ओर से जलापूर्ति के लिए पाइप लाइन बिछाए जाने की वजह से गोविंदपुर हॉल्ट तक ही सड़क निर्माण कार्य पूरी हो पाई. इस बीच ठेकेदार काम छोड़ कर भाग गया. सड़क की स्थिति बदहाल है, जिससे कई हादसे भी हो चुके हैं. इसके अतिरिक्त मुख्य सचिव को जिला की विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों से जुड़े महत्वपूर्ण समस्याओं से भी अवगत कराते हुए मांग पत्र सौंपी गई.
इन समस्याओं को लेकर सौंपा गया ज्ञापन:-
1. बहरागोड़ा के केवला से कैमी तक की जर्जर सड़क को दुरूस्त करना.
2. बहरागोड़ा में एनएच 6 के किनारे अवस्थित कृषि विभाग की 25 एकड़ भूमि पर कृषि अनुसंधान केंद्र की स्थापना हेतु आग्रह.
3. घाटशिला अनुमंडल के अस्थायी विद्युतकर्मियों के छह महीनों के लंबित वेतन का भुगतान.
4. बागबेड़ा और गोविंदपुर जलापूर्ति योजना को जल्द से जल्द पूरा करना.
5. गोलमुरी के केबलटाउन में घरेलू उपभोक्ताओं को कमर्शियल कनेक्शन देना और सारे लोगों का सामूहिक बिलिंग होने की समस्या के निदान हेतु जुस्को प्रबंधन को आदेश निर्गत करना.
6. करनडीह में जयपाल सिंह मुंडा स्टेडियम का काम अविलंब शुरू करना.
7. एमजीएम अस्पताल में महीनों से खराब पड़ी सीटी स्कैन मशीन एवं अन्य उपकरणों का मरम्मतीकरण.