ETV Bharat / state

जमशेदपुरः सरहुल पूजा में शामिल हुए पूर्व सीएम रघुवर दास, पूजा-अर्चना कर की आरोग्य और समृद्धि की कामना - Love of nature of tribals

जमशेदपुर के पुराना सीतारामडेरा में केंद्रीय सरहुल पूजा समिति की ओर से सरहुल पूजा कार्यक्रम का आयोजित किया गया. इस प्रकृति पर्व में भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास पहुंचे और सरहुल पूजा की.

Former CM Raghuvar Das joins Sarhul Pooja in Jamshedpur
सरहुल पूजा में शामिल हुए पूर्व सीएम रघुवर दास
author img

By

Published : Apr 15, 2021, 10:25 PM IST

जमशेदपुरः पुराना सीतारामडेरा में केंद्रीय सरहुल पूजा समिति की ओर से सरहुल पूजा कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इस प्रकृति पर्व में भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास पहुंचे और सरहुल पूजा की. रघुवर दास ने पवित्र सरना स्थल की पूजा-अर्चना कर सभी के लिए आरोग्य और समृद्धि की कामना की.

यह भी पढ़ेंःजमशेदपुर में एक दिन में मिले कोरोना के 386 नये मरीज, संक्रमितों की संख्या बढ़कर हुई 2084

रघुवर दास ने कहा कि सरहुल प्रकृति की उपासना का महापर्व है. आदिवासियों का प्रकृति प्रेम बरकरार रहें. प्रकृति बचेगी, तभी धरती पर मानव जीवन का अस्तित्व रहेगा. उन्होंने कहा कि आदिवासी ही नहीं, बल्कि सभी समाज के लोगों को प्रकृति की रक्षा के लिए सजग रहना होगा. रघुवर दास ने कहा प्रकृति के करीब रहें, प्रकृति से प्रेम करें, लेकिन प्रकृति के साथ खिलवाड़ नहीं करें. उन्होंने कहा कि आज समस्त संसार कोरोना संकट की मुश्किल से जूझ रहा है. इस स्थिति में प्रकृति संरक्षण और संवर्धन के प्रति सजग रहने की जरूरत है. इस मौके पर भाजपा प्रदेश प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी, भाजपा महानगर अध्यक्ष गुंजन यादव, पवन अग्रवाल सहित कई लोग उपस्थित रहे.

जमशेदपुरः पुराना सीतारामडेरा में केंद्रीय सरहुल पूजा समिति की ओर से सरहुल पूजा कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इस प्रकृति पर्व में भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास पहुंचे और सरहुल पूजा की. रघुवर दास ने पवित्र सरना स्थल की पूजा-अर्चना कर सभी के लिए आरोग्य और समृद्धि की कामना की.

यह भी पढ़ेंःजमशेदपुर में एक दिन में मिले कोरोना के 386 नये मरीज, संक्रमितों की संख्या बढ़कर हुई 2084

रघुवर दास ने कहा कि सरहुल प्रकृति की उपासना का महापर्व है. आदिवासियों का प्रकृति प्रेम बरकरार रहें. प्रकृति बचेगी, तभी धरती पर मानव जीवन का अस्तित्व रहेगा. उन्होंने कहा कि आदिवासी ही नहीं, बल्कि सभी समाज के लोगों को प्रकृति की रक्षा के लिए सजग रहना होगा. रघुवर दास ने कहा प्रकृति के करीब रहें, प्रकृति से प्रेम करें, लेकिन प्रकृति के साथ खिलवाड़ नहीं करें. उन्होंने कहा कि आज समस्त संसार कोरोना संकट की मुश्किल से जूझ रहा है. इस स्थिति में प्रकृति संरक्षण और संवर्धन के प्रति सजग रहने की जरूरत है. इस मौके पर भाजपा प्रदेश प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी, भाजपा महानगर अध्यक्ष गुंजन यादव, पवन अग्रवाल सहित कई लोग उपस्थित रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.