जमशेदपुरः मिथिला सांस्कृतिक परिषद जमशेदपुर की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. शहर के गोलमुरी स्थित विद्यापति परिसर में परिषद की ओर से रविवार को 22वां रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर का उदघाटन सांसद विद्युत वरण महतो, पूर्व मुख्यमंत्री सह राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी रघुवर दास, पूर्व मंत्री राम चन्द्र सहिस ने संयुक्त रूप से किया.
इसे भी पढ़ें- Dengue in Jamshedpur: डेंगू के बढ़ते मामलों को लेकर रैंडम डोनर प्लेटलेट्स की बढ़ी मांग, मरीजों के लिए मददगार है आरडीपी
इस शिविर में परिषद के सदस्यों के साथ साथ शहर के गणमान्य लोगों ने भी बढ़-चढ़कर रक्तदान किया. इस कैंप के माध्यम से कुल 127 यूनिट रक्त संग्रह किया गया. यहां से जमा किये रक्त को लोगों ब्लड बैंक में जमा किया जाएगा. इस कार्यक्रम में विशिष्ट सदस्य के रूप में नंद कुमार सिंह जैन, जीवछ झा, गणेश झा, लक्ष्मण झा, अमलेश झा, मानस मिश्रा उपस्थित हुए.
इस मौके पर सांसद विद्युत वरण महतो ने अपने संबोधन में कहा कि सभी मिथिला भाषियों की पुरानी मांग है कि टाटा से जयनगर के लिए ट्रेन हो और वो इस मांग को जल्द से जल्द पूरा करवाने का प्रयास करेंगे. आगे उन्होंने कहा कि मिथिला समाज अपनी सभ्यता और संस्कृति के लिये जाने और पहचाने जाते हैं. इस रक्तदान शिविर का आयोजन कर मिथिला समाज के लोगों को मदद करने की अहम भूमिका निभाते हैं.
वहीं पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने अपने संबोधन में कहा कि रक्तदान मानव समाज, सभ्यता और संस्कृति को बनाने में अहम भूमिका निभाती है. रक्तदान का प्रचलन जिस कदर कोल्हान प्रमंडल में है, देश के किसी भाग में जमशेदपुर की तरह रक्तदान नहीं होता है. जमशेदपुर की जनता रक्तदान करने में काफी जागरूक है. पूर्व सीएम ने कहा कि मिथिला भाषा भाषी के लोगों के बीच समाजिक जागरूकता काफी है, जिससे रक्तदान शिविर में रक्त देने वालों की लंबी कतार यहां नजर आई. मेरा मिथिला समाज के लोगों से बहुत पुराना रिश्ता रहा है, हम हमेशा आपके सुख दुख में साथ रहेंगे.
पूर्व मंत्री रामचन्द्र सहिस ने अपने संबोधन में कहा कि रक्तदान अपने आप में महादान है. रक्तदान और रक्त संग्रह करने से समाज में रक्त की जरूरत को पूरा किया जा सकता है. मिथिला सांस्कृतिक परिषद के सदस्य के लिए हम हमेशा उपलब्ध रहेंगे और हमारी तरफ से हर तरह का सहयोग रहेगा. विशिष्ट अतिथि डॉ. अशोक झा अविचल ने संस्था द्वारा किए जा रहे कार्यों की काफी प्रशंसा की.