जमशेदपुर: देश में कोरोना को लेकर किए गए लॉकडाउन में गरीबों और मजदूरों के बीच सामाजिक संगठन के अलावा कई एजेंसियां खाना बांट रही हैं. इसी क्रम में पूर्वी सिंहभूम जिले की पोटका विधानसभा की पूर्व भाजपा विधायक मेनका सरदार विधानसभा चुनाव हारने के बाद अपने विधानसभा क्षेत्र की बागबेड़ा बस्ती में पहुंची.
मेनका सरदार के पहुंचने की सूचना पर क्षेत्र के समर्थक वहां पहुंचे. इस दौरान मेनका सरदार ने बस्तीवालों के बीच खिचड़ी बांटी और बड़ा तालाब के पास स्थित बस्ती में खाना बांटा है. खाना बांटने के दौरान उन्होंने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया. मेनका सरदार ने बस्तीवालों से लॉकडाउन का पालन करने और सोशल डिस्टेंस बनाए रखने की अपील की.