जमशेदपुरः कोरोना महामारी में वापसी लौट रहे प्रवासी मजदूरों को रोजगार दिलाने का प्रयास किया जा रहा है. जिले के उपायुक्त रविशंकर शुक्ला के निर्देश के आलोक में प्रवासियों को रोजगार उप्लब्ध कराने हेतु एक कोषांग का गठन किया गया.
गठन के बाद निदेशक, डीआरडीए नोडल पदाधिकारी की अध्यक्षता में सभी नामित सदस्यों के साथ प्रवासी श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध कराये जाने हेतु समीक्षात्मक बैठक की गई, जिसमे निदेशक एनईपी, डीपीओ, उप श्रमायुक्त सदस्य मौजूद थे.
बैठक में बड़ी संख्या में श्रमिकों का अपने गृह जिला में वापसी के साथ इच्छुक श्रमिकों को जॉब कार्ड निर्गत कर सरकार की विभिन्न योजनाओं से जोड़कर रोजगार उपलब्ध कराने की बात कही गई.
साथ ही प्रवासी मजदूरों को रोजगार उपलब्ध कराने हेतु ट्रेडवार रिक्तिया संचालित उद्योगों विशेषकर आदित्यपुर आद्योगिक क्षेत्रों के सहायक निदेशक Jiada से समन्वय स्थापित कर रिक्तियों की सूचना प्राप्त किया जाना है.
साथ ही प्रवासी श्रमिकों को कृषि कार्यो में संलग्न करवाने हेतु जिला कृषि अधिकारी एवं जिला उद्यान अधिकारी को कृषक मित्र के माध्यम से सर्वे कराते हुए प्रतिवेदन जमा किये जाने हेतु निर्देश दिया गया.
यह भी पढ़ेंः जमशेदपुर: स्कूटी के पैसे से यह युवक गरीबों को करा रहा भोजन, लोग कर रहे तारीफ
निदेशक RSETI को Qurantine centre जाकर प्रशिक्षण देने हेतु निर्देश दिया गया. DPM JSLPS को प्रवासी मजदूरों को दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कल्याण योजना के तहत प्रशिक्षण कराने एवं जोहार योजना से लाभानिवत करने, महिलायों को SHG समूह से जोड़ने हेतु निर्देशित किया गया.
साथ ही जिला मत्स्य अधिकारी को प्रखंडवार अपने अधीनस्थ कर्मचारी एवं मत्स्य मित्र से सर्वे कराते हुए प्रवासी श्रमिकों को मत्स्य योजना से लाभान्वित करने हेतु निर्देश दिया गया.