ETV Bharat / state

Jamshedpur News: जमशेदपुर में हिरण की मौत से वन विभाग परेशान, रेलवे पटरी के किनारे मिला शव - झारखंड न्यूज

जमशेदपुर में हिरण की मौत हुई है. कोवाली थाना क्षेत्र के हल्दीपोखर में रेलवे लाइन के किनारे हिरण का शव पाया गया. हिरण के सिर पर चोट के निशान मिले हैं. हिरण के शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है.

Forest department upset due to death of deer in Jamshedpur
जमशेदपुर में हिरण का शव
author img

By

Published : May 25, 2023, 10:39 PM IST

जमशेदपुरः शहर में कोवाली थाना क्षेत्र के हल्दीपोखर में रेलवे लाइन के किनारे हिरण का शव पाया गया. इसकी सूचना मिलते ही वन विभाग के अधिकारी वहां पहुंचे और हिरण के शव को पोस्टमार्टम के लिए राखा माइंस ले गए. वन क्षेत्र अधिकारी ने बताया कि हिरण के सर पर चोट के निशान पाए गए हैं.

इसे भी पढ़ें- Jharkhand News: बेतला नेशनल पार्क में फिर एक हिरण का शव बरामद, वन विभाग का दावा- तेंदुए ने किया शिकार

जमशेदपुर के पोटका विधानसभा क्षेत्र के कोवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत हल्दीपोखर में टाटा बादाम पहाड़ रेलवे लाइन के किनारे एक हिरण मृत अवस्था में पाया गया. गांव वालों को इसकी जानकारी मिलने पर उसको देखने के लिए भारी संख्या में ग्रामीण वहां पर पहुंचे. इसके बाद लोगों ने स्थानीय थाना को हिरण के शव पाए जाने की सूचना दी. शव की जांच के दौरान यह पाया गया कि हिरण के सिर पर हल्के चोट के निशान हैं.

बता दें कि यह क्षेत्र राखा माइंस वन क्षेत्र के अंतर्गत आता है. राखा माइंस वन विभाग के अधिकारी हिरण के शव को पोस्टमार्टम के लिए माइंस कार्यालय ले गए. जहां जादूगोड़ा से आये पशु चिकित्सक द्वारा हिरण का पोस्टमार्टम किया गया और इसके उसके शव को दफनाया गया. राखा माइंस वन क्षेत्राधिकारी विमद कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि हिरण के सिर पर हल्के चोट के निशान पाए गए हैं, इसी चोट से हिरण के मौत होने की आशंका है. उन्होंने बताया कि हिरण जंगल से भटक कर इस दिशा में चला आया था. यह संभावना व्यक्त की जा रही है कि ट्रेन की टक्कर से उसकी मौत हुई है. हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा हिरण की मौत कैसे हुई है.

जमशेदपुरः शहर में कोवाली थाना क्षेत्र के हल्दीपोखर में रेलवे लाइन के किनारे हिरण का शव पाया गया. इसकी सूचना मिलते ही वन विभाग के अधिकारी वहां पहुंचे और हिरण के शव को पोस्टमार्टम के लिए राखा माइंस ले गए. वन क्षेत्र अधिकारी ने बताया कि हिरण के सर पर चोट के निशान पाए गए हैं.

इसे भी पढ़ें- Jharkhand News: बेतला नेशनल पार्क में फिर एक हिरण का शव बरामद, वन विभाग का दावा- तेंदुए ने किया शिकार

जमशेदपुर के पोटका विधानसभा क्षेत्र के कोवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत हल्दीपोखर में टाटा बादाम पहाड़ रेलवे लाइन के किनारे एक हिरण मृत अवस्था में पाया गया. गांव वालों को इसकी जानकारी मिलने पर उसको देखने के लिए भारी संख्या में ग्रामीण वहां पर पहुंचे. इसके बाद लोगों ने स्थानीय थाना को हिरण के शव पाए जाने की सूचना दी. शव की जांच के दौरान यह पाया गया कि हिरण के सिर पर हल्के चोट के निशान हैं.

बता दें कि यह क्षेत्र राखा माइंस वन क्षेत्र के अंतर्गत आता है. राखा माइंस वन विभाग के अधिकारी हिरण के शव को पोस्टमार्टम के लिए माइंस कार्यालय ले गए. जहां जादूगोड़ा से आये पशु चिकित्सक द्वारा हिरण का पोस्टमार्टम किया गया और इसके उसके शव को दफनाया गया. राखा माइंस वन क्षेत्राधिकारी विमद कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि हिरण के सिर पर हल्के चोट के निशान पाए गए हैं, इसी चोट से हिरण के मौत होने की आशंका है. उन्होंने बताया कि हिरण जंगल से भटक कर इस दिशा में चला आया था. यह संभावना व्यक्त की जा रही है कि ट्रेन की टक्कर से उसकी मौत हुई है. हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा हिरण की मौत कैसे हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.