जमशेदपुर: कोरोना को लेकर लॉकडाउन में इन दिनो देश की सभी ट्रेने बंद है. साउथ ईस्टर्न रेलवे के दक्षिण पूर्व रेलवे के माध्यम से आवश्यक वस्तुओं को दूसरे क्षेत्र में पहुंचाने के लिए पार्सल स्पेशल कोविड-19 चलाई जा रही है. जिसके तहत टाटानगर रेलवे स्टेशन में दोपहर पार्सल स्पेशल ट्रेन पहुंची जिससे कच्चा माल और खाद्यन्न उतारने के बाद पार्सल बोगी को सैनिटाइज किया गया.
क्या है रेलवे स्टेशन के चीफ पार्सल क्लर्क
मीडिया से बातचीत के दौरान टाटानगर रेलवे स्टेशन के चीफ पार्सल क्लर्क दीपांकर दास गुप्ता ने बताया है कि यात्री ट्रेन बंद होने के कारण सिर्फ खाद्यान्न और कच्चा माल के लिए पार्सल सेशल कोविड-19 ट्रेन चलाई जा रही है. ट्रेन के आने के बाद माल उतारते ही बोगी को सैनिटाइज किया जा रहा है और सभी को मास्क पहनने को कहा जा रहा है. इस ट्रेन से सिर्फ कच्चा माल खाद्यान्न ही आएगा.