घाटशिला,पूर्वी सिंहभूमः झारखंड में शुक्रवार सुबह से ही फोनी साइक्लोन का असर शुरू हो गया है. घाटशिला अनुमंडल के कई इलाकों में बारिश शुरू हो गई है. फिलहाल बारिश की गति धीरे धीरे तेज हो रही है. आसमान में काले बादल छाए हैं. साथ ही लोग घरों से निकलने से बच रहे हैं.
बता दें कि फोनी तूफान को लेकर झारखंड में पहले से ही हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. प्रशासन की ओर से नोटिस जारी कर सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों को बंद करने का निर्देश दिया गया है.
ये भी पढ़ें- ध्यान दें! बढ़ते तापमान को लेकर स्कूल के समय में बदलाव
वहीं, जिला प्रशासन ने लोगों को ज्यादा से ज्यादा घर में ही रहने की अपील की है. ध्वनि यंत्रों के जरिए लोगों को सूचित कर सावधानी बरतने को कहा जा रहा है.