जमशेदपुरः सीमावर्ती राज्य ओडिशा के ब्यान्गबिल में बाढ़ के खतरे को देखते हुए उपायुक्त सूरज कुमार ने पदाधिकारियों को अलर्ट पर रहने का निर्देश दिया है.इस पर मंगलवार को पदाधिकारियों ने राहत शिविरों का जायजा लिया.
ये भी पढ़ें-दिल्ली छावनी हॉस्पिटल में 13 कोरोना मरीजों ने जीती जंग, एक का चल रहा इलाज
बाढ़ के खतरे को लेकर उपायुक्त ने जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के विशेष पदाधिकारी, जुगसलाई नगर परिषद एवं मानगो नगर निगम के कार्यपालक पदाधिकारी तथा जमशेदपुर सदर के प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देशित किया है. उपायुक्त ने कहा कि अपने पोषक क्षेत्र के राहत शिविरों में राशन आदि की आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करें. साथ ही पर्याप्त मात्रा में ब्लीचिंग पाउडर आदि की व्यवस्था करें. उपायुक्त ने बताया कि ब्यान्गबिल (ओडिशा) में बाढ़ की स्थिति है. ऐसे में आवश्यक है कि जमशेदपुर में नदी किनारे के तटीय इलाकों के लोगों को सुरक्षित स्थानों पर रखने का वैकल्पिक व्यवस्था कर लें. इस क्रम में मंगलवार को पदाधिकारियों ने राहत शिविरों का जायजा लिया.