जमशेदपुरः सोनारी थाना अंतर्गत झाबरी बस्ती की रहने वाली 5 वर्षीय बच्ची के हत्या को लेकर लोगों में भारी आक्रोश है. आरोपी को बस्ती के हवाले करने की मांग को लेकर लोगों ने थाने में जमकर हंगामा किया. इस दौरान पुलिस के खिलाफ नारेबाजी भी की गई. लोगों ने बच्ची के शव के साथ थाने पहुंचकर प्रदर्शन किया. पुलिस पदाधिकारियों के आश्वासन के बाद बस्तीवासी शांत हुए और वहां से हटे.
बता दें कि सोनारी के झाबरी बस्ती की रहने वाली पांच वर्षीय बच्ची तीन 3 दिन से लापता थी. बुधवार को स्वर्णरेखा रेखा नदी के किनारे बच्ची का शव पुलिस ने बरामद किया था.
यह भी पढ़ेंः रांची में नकली शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़, 1 आरोपी गिरफ्तार
वहीं इस प्रकार बच्ची का शव बरामद होने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. उसके बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने जिले के उपायुक्त सूरज कुमार और एसएसपी को तुरंत निर्देश दिया कि इस कांड का उदभेदन जल्द से जल्द हो और आरोपी की गिरफ्तारी की जाए.
उसके बाद जिला पुलिस ने इसके लिए एसआईटी का गठन किया. हालांकि इस मामले में पुलिस अनुसंधान के करीब पहुंच गई है. जल्द ही पूरे मामले का खुलासा कर दिया जाएगा.