जमशेदपुर: टेल्को थाना पुलिस ने युवक का अपहरण कर एटीएम से जबरन पैसे निकलवाने और मोबाइल लूटने वाले पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से लूटा हुआ मोबाइल बरामद किया गया है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.
पुलिस ने बताया कि कुछ दिनों पहले पांचों युवकों ने टेल्को के रहने वाले एक युवक का अपहरण कर लिया था और उसे एटीएम में ले जाकर जबरन पैसे निकलवाए थे. इसके बाद आरोपियों ने उसका मोबाइल लूट लिया और युवक को छोड़कर फरार हो गए. आरोपियों ने मोबाइल को ऑन रखा था. पीड़ित युवक खुद मोबाइल का लोकेशन ट्रेस कर रहा था. पहले मोबाइल का लोकेशन रांची और फिर जमशेदपुर मिलने लगा. इसके बाद युवक ने पुलिस को घटना की जानकारी दी.
यह भी पढ़ें: धनबाद के प्रेमचंद ने आपदा को अवसर में बदला, नौकरी छूटी तो फूलों की खेती से बदली तकदीर
टेल्को थाना पुलिस ने मोबाइल लोकेशन के आधार पर साकची के काशीडीह इलाके में छापेमारी की. यहां तंदूरी रेस्टोरेंट के पीछे एक मकान से पांचों आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है. पुलिस का कहना है कि पूछताछ के बाद पांचों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है.