जमशेदपुर: देश के विभिन्न शहरों के लिए रेल मंत्रालय ट्रेन चला रही है. शुक्रवार को दिल्ली से चलकर ओडिशा के भुवनेश्वर जाने वाली पहली ट्रेन टाटानगर स्टेशन पर स्पेशल ट्रेन पहुंची. इस ट्रेन में दिल्ली से 89 यात्री टाटानगर स्टेशन पर उतरे. इसे लेकर मजिस्ट्रेट ने बताया है कि आने वाले यात्रियों में पांच यात्रियों को संस्थागत क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा गया है.
इसे भी पढ़ें:- जमशेदपुर: स्कूटी के पैसे से यह युवक गरीबों को करा रहा भोजन, लोग कर रहे तारीफ
इधर हैदराबाद में काम करने वाली शीतल कुमारी लॉकडाउन में फंसी थी जो हैदराबाद से दिल्ली पहुंची और वहां से ट्रेन के माध्यम से टाटा आई है. पहली बार ट्रेन में काफी बदलाव देखने को मिला. वहीं लगभग दो महीने बाद टाटानगर स्टेशन के कुली को यात्री का सामान ढोने का मौका मिला. कुली ने बताया है कि दो महीने बाद काम मिला है, इतने दिनों मे सिर्फ सौ रुपये की आमदनी हुई है.