ETV Bharat / state

राम मंदिर के प्रथम वर्षगांठ पर राममय हुआ सिदगोड़ा, ग्यारह सौ दिए से जगमगाया सूर्य मंदिर - जमशेदपुर में भव्य श्रीराम मंदिर की पहली वर्षगांठ

जमशेदपुर के सिदगोड़ा स्थित सूर्य मंदिर परिसर में बने भव्य श्रीराम मंदिर की पहली वर्षगांठ पूरे उत्साह और श्रद्धापूर्वक मनाई गई. इस दौरान दक्षिण भारत से आए यज्ञाचार्यों ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच राम दरबार की विधि-विधान से पूजा की.

first anniversary of grand shri ram temple was celebrated in jamshedpur
राम मंदिर के प्रथम वर्षगांठ पर राममय हुआ सिदगोड़ा
author img

By

Published : Feb 28, 2021, 10:40 PM IST

जमशेदपुरः शहर के सिदगोड़ा स्थित सूर्य मंदिर परिसर में बने भव्य श्रीराम मंदिर की पहली वर्षगांठ पूरे उत्साह और श्रद्धापूर्वक मनाई गई. रविवार को श्रीराम मंदिर के एक वर्ष पूर्ण होने पर रामायण पाठ का विधिवत समापन हुआ. दक्षिण भारत से आए यज्ञाचार्यों ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच राम दरबार की विधि-विधान से पूजा की. सूर्य मंदिर समिति के मुख्य संरक्षक एवं पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास के दिशानिर्देश पर दो दिवसीय आयोजन के अंतिम दिन ग्यारह सौ दीप प्रज्वलित कर खुशियां मनाई गई. इस दौरान हनुमान चालीसा पाठ और महाआरती भी की गई.

इसे भी पढ़ें- झारखंड में नहीं है कानून का राज, डरी सहमी है आदिवासी समाज: दीपक प्रकाश

पूर्व सीएम रघुवर दास ने जलाया मंदिर परिसर में पहला दीपक
शाम जैसे-जैसे ढलती गई वैसे-वैसे दीपक भी सुनहली रंगत के साथ जगमगा उठे. पूर्व सीएम रघुवर दास ने मंदिर परिसर में पहला दीपक जलाया और धीरे धीरे दीपों की सुंदर कतार सज गई. इस विशेष अवसर पर महिलाओं ने कई रंगोली बनाकर दीपक सजाए. पूरे दिन मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा. सूर्य मंदिर कमेटी के अध्यक्ष संजीव सिंह ने कहा कि अयोध्याधाम की तर्ज पर बने भव्य श्रीराम मंदिर के प्रथम वर्षगांठ के उपलक्ष्य में दो दिवसीय आयोजन के अंतिम दिन दीपोत्सव मनाया गया. दीपोत्सव हमारी संस्कृति का अभिन्न अंग है. कहा कि आयोजन की भव्यता सैकड़ों कार्यकर्ताओं के अथक प्रयास से संभव हो पाई है. सूर्य मंदिर कमेटी अपने धार्मिक दायित्व के साथ सामाजिक दायित्व के प्रति भी हमेशा प्रतिबद्ध है.

जमशेदपुरः शहर के सिदगोड़ा स्थित सूर्य मंदिर परिसर में बने भव्य श्रीराम मंदिर की पहली वर्षगांठ पूरे उत्साह और श्रद्धापूर्वक मनाई गई. रविवार को श्रीराम मंदिर के एक वर्ष पूर्ण होने पर रामायण पाठ का विधिवत समापन हुआ. दक्षिण भारत से आए यज्ञाचार्यों ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच राम दरबार की विधि-विधान से पूजा की. सूर्य मंदिर समिति के मुख्य संरक्षक एवं पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास के दिशानिर्देश पर दो दिवसीय आयोजन के अंतिम दिन ग्यारह सौ दीप प्रज्वलित कर खुशियां मनाई गई. इस दौरान हनुमान चालीसा पाठ और महाआरती भी की गई.

इसे भी पढ़ें- झारखंड में नहीं है कानून का राज, डरी सहमी है आदिवासी समाज: दीपक प्रकाश

पूर्व सीएम रघुवर दास ने जलाया मंदिर परिसर में पहला दीपक
शाम जैसे-जैसे ढलती गई वैसे-वैसे दीपक भी सुनहली रंगत के साथ जगमगा उठे. पूर्व सीएम रघुवर दास ने मंदिर परिसर में पहला दीपक जलाया और धीरे धीरे दीपों की सुंदर कतार सज गई. इस विशेष अवसर पर महिलाओं ने कई रंगोली बनाकर दीपक सजाए. पूरे दिन मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा. सूर्य मंदिर कमेटी के अध्यक्ष संजीव सिंह ने कहा कि अयोध्याधाम की तर्ज पर बने भव्य श्रीराम मंदिर के प्रथम वर्षगांठ के उपलक्ष्य में दो दिवसीय आयोजन के अंतिम दिन दीपोत्सव मनाया गया. दीपोत्सव हमारी संस्कृति का अभिन्न अंग है. कहा कि आयोजन की भव्यता सैकड़ों कार्यकर्ताओं के अथक प्रयास से संभव हो पाई है. सूर्य मंदिर कमेटी अपने धार्मिक दायित्व के साथ सामाजिक दायित्व के प्रति भी हमेशा प्रतिबद्ध है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.