जमशेदपुरः शहर के सिदगोड़ा इलाके में गोलीबारी की घटना की बात सामने आ रही है. यह घटना सिदगोड़ा के कृष्ण रोड नंबर दस की है. हालांकि पुलिस ने गोली चलने घटना से इन्कार किया है.
सिदगोड़ा इलाके में रहने वाले बलविंदर कौर नामक शख्स के घर के पास गोलीबारी की घटना की बात कही जा रही है. बताया जा रहा है कि बलविंदर कौर के घर के पास हॉकी स्टिक और हथियार से लैस युवकों ने हमला किया. जिसमें दो लोग घायल हो गए हैं. मामला जमीन विवाद से जुड़ा बताया जा रहा है.
यह भी पढ़ें- विश्व स्तरीय पर्यटक स्थल बनकर तैयार पतरातू डैम, करोड़ों की लागत से बना शानदार टूरिस्ट डेस्टिनेशन
गोलीबारी की इस घटना सागर प्रधान और बंटी को गंभीर चोट लगी. हालांकि पुलिस गोली चलने की बात को स्वीकार नहीं कर रही है. घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर सिदगोड़ा पुलिस पहुंची वहां खोखा बरामद किया. हमलावरों के नाम सोनी और अमन बताये जा रहे हैं. यह मामला जमीन विवाद से जुड़ा है. एक महीने पहले भी जमीन विवाद को लेकर नानक नगर में सोनी, अमन और अन्य ने हमला कर बलविंदर कौर के पति परविंदर सिंह को जख्मी किया था. सोमवार की देर रात मोटरसाइकिल पर सवार आठ की संख्या में आए लोगों ने खटाल के पीछे गाड़ी चलाकर परविंदर की पत्नी और परिवार वालों से मारपीट की.