जमशेदपुरः शहर के परसुडीह थाना क्षेत्र में आधी रात में फायरिंग की घटना हुई है. जिसमें अपराधी किस्म के लोगों ने घर में घुस कर एक युवक को गोली मारकर मौके से फरार हो गए हैं. जख्मी युवक के बयान के आधार पर लड़कों की पहचान कर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है. वहीं पुलिस ने पीड़ित के घर के आंगन से एक खोखा भी बरामद किया है.
इसे भी पढ़ें- Firing in Adityapur: जुआ खेलने के दौरान फायरिंग, युवक के सिर में लगी गोली
जमशेदपुर में फायरिंग के मामले को लेकर परसुडीह थाना के दारोगा ने बताया कि घर के सामने जुआ खेलने से मना करने के कारण ये घटना सामने आई है. गोली चलाने वालों की पहचान कर छापामारी की जा रही है. उन्होंने बताया कि परसुडीह थाना के रविवार देर रात की घटना है. फायरिंग की सूचना मिलते ही परसुडीह पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और घायल युवक को लेकर सदर अस्पताल पहुंची, जहां घायल युवक का इलाज किया जा रहा है.
पुलिस की पूछताछ में घायल युवक तूफान टुडू ने बताया कि उसके घर के सामने कुछ युवक जुआ खेलते हैं. युवकों को जुआ खलने से मना करने के कारण उसे गोली मारी गयी है. घटना की जानकारी देते हुए परसुडीह थाना के दारोगा राहुल कुमार ने बताया कि पीड़ित रविवार के दिन दोपहर में उसके घर के सामने जुआ खेल रहे युवकों को वहां जुआ खेलने से मना किया था. जिसके बाद रविवार आधी रात को बदला लेने की नीयत से आए लड़कों ने घर के आंगन में सोए तूफान पर हमला किया. उन लड़कों ने घर के आंगन में घुसकर तूफान पर गोली चलाकर फरार हो गए. दारोगा ने बताया कि तूफान टुडू ने कुछ युवकों का नाम बताया है, जिनकी गिरफ्तारी के छापामारी की जा रही है.