ETV Bharat / state

Crime News Jamshedpur: लौहनगरी में बैखौफ अपराधी! स्वास्थ्य मंत्री के करीबी को मार दी गोली

जमशेदपुर में फायरिंग की घटना सामने आई है. मानगो थाना क्षेत्र में टाटा वर्कर्स यूनियन के पूर्व कमिटी मेंबर और स्वास्थ्य मंत्री के करीबी इस्माइल आजाद को अज्ञात अपराधियों ने गोली मार दी. एमजीएम में प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें टीएमएच में भर्ती कराया गया. जहां स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने उनसे मुलाकात की और हालचाल लिया.

Firing in Jamshedpur criminal shot health minister close friend
डिजाइन इमेज
author img

By

Published : Apr 8, 2023, 8:52 AM IST

जमशेदपुरः लौहनगरी में अपराधी बेखौफ हो गए हैं, ऐसा मालूम पड़ रहा है. क्योंकि अब बदमाश शासन प्रशासन के करीबियों को भी निशाना बनाने से भी गुरेज नहीं रहे हैं. शुक्रवार शाम को जमशेदपुर में ऐसा ही मामला सामने आया है, जहां अज्ञात अपराधियों ने मंत्री बन्ना गुप्ता के करीबी मित्र पर हमला कर दिया.

इसे भी पढ़ें- Firing in Ranchi: इटकी में सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान फायरिंग, दो युवकों को लगी गोली

सूबे के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के करीबी और टाटा वर्कर्स यूनियन के पूर्व कमिटी मेंबर साकची के रहने वाले इस्माइल आजाद को अज्ञात अपराधियों ने गोली मारी. ये घटना शुक्रवार देर रात मानगो थाना क्षेत्र के चेपा पूल की पास की है. गोली लगने के बाद जख्मी हालत में इस्माइल आजाद को एमजीएम अस्पताल लाया गाया. जहां से बेहतर इलाज के लिए टाटा मुख्य अस्पताल रेफर कर दिया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है.

दोस्त से कर रहे थे बातः जमशेदपुर में फायरिंग की घटना को लेकर बताया जाता है कि देर रात इस्माइल आजाद चेपा पूल के पास अपने दोस्त से बात कर रहे थे. इसी बीच हेलमेट पहना युवक उसके पास आया और उस पर गोली चला दी. जब तक वो कुछ समझ पाते तब तक वह बाइक में सवार मौके से भाग निकला. हालाकि इस दौरान स्थानीय लोगों ने उसका पीछा भी किया लेकिन बाइक सवार अपराधियों ने हवा में फायर करते हुए फरार हो गए.

अस्पताल में हंगामाः वहीं इस घटना के बाद एक विशेष समुदाय के लोगों ने टाटा मुख्य अस्पताल में हंगामा भी किया. इन लोगों का कहना था कि आजादनगर में इन दिनों नशा का कारोबार काफी बढ़ गया है और इनका मनोबल इतना बढ़ गया है कि वो विरोध करने वालों को जान से मारने की धमकी तक देते हैं. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि यह सिर्फ पुलिस की निष्क्रियता के कारण हो रही है, पुलिस जल्द ही इस प्रकार के मामले पर कोई कार्रवाई जल्द नहीं करती हैं तो इसका पुरजोर विरोध किया जाएगा.

मंत्री बन्ना गुप्ता पहुंचे अस्पतालः वहीं इस्माइल आजाद पर हमले की सूचना मिलने के बाद स्थानीय विधायक सह राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता टाटा मुख्य अस्पताल पहुंचे और मामले की जानकारी ली. वहीं स्वास्थ्य मंत्री ने अस्पताल के डॉक्टर्स को इस्माइन आजाद के बेहतर इलाज करने को लेकर भी निर्देश दिया. वहीं मंत्री बन्ना गुप्ता ने पुलिस से दोषियों की पहचान कर कड़ी कार्रवाई करने को कहा है.

जमशेदपुरः लौहनगरी में अपराधी बेखौफ हो गए हैं, ऐसा मालूम पड़ रहा है. क्योंकि अब बदमाश शासन प्रशासन के करीबियों को भी निशाना बनाने से भी गुरेज नहीं रहे हैं. शुक्रवार शाम को जमशेदपुर में ऐसा ही मामला सामने आया है, जहां अज्ञात अपराधियों ने मंत्री बन्ना गुप्ता के करीबी मित्र पर हमला कर दिया.

इसे भी पढ़ें- Firing in Ranchi: इटकी में सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान फायरिंग, दो युवकों को लगी गोली

सूबे के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के करीबी और टाटा वर्कर्स यूनियन के पूर्व कमिटी मेंबर साकची के रहने वाले इस्माइल आजाद को अज्ञात अपराधियों ने गोली मारी. ये घटना शुक्रवार देर रात मानगो थाना क्षेत्र के चेपा पूल की पास की है. गोली लगने के बाद जख्मी हालत में इस्माइल आजाद को एमजीएम अस्पताल लाया गाया. जहां से बेहतर इलाज के लिए टाटा मुख्य अस्पताल रेफर कर दिया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है.

दोस्त से कर रहे थे बातः जमशेदपुर में फायरिंग की घटना को लेकर बताया जाता है कि देर रात इस्माइल आजाद चेपा पूल के पास अपने दोस्त से बात कर रहे थे. इसी बीच हेलमेट पहना युवक उसके पास आया और उस पर गोली चला दी. जब तक वो कुछ समझ पाते तब तक वह बाइक में सवार मौके से भाग निकला. हालाकि इस दौरान स्थानीय लोगों ने उसका पीछा भी किया लेकिन बाइक सवार अपराधियों ने हवा में फायर करते हुए फरार हो गए.

अस्पताल में हंगामाः वहीं इस घटना के बाद एक विशेष समुदाय के लोगों ने टाटा मुख्य अस्पताल में हंगामा भी किया. इन लोगों का कहना था कि आजादनगर में इन दिनों नशा का कारोबार काफी बढ़ गया है और इनका मनोबल इतना बढ़ गया है कि वो विरोध करने वालों को जान से मारने की धमकी तक देते हैं. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि यह सिर्फ पुलिस की निष्क्रियता के कारण हो रही है, पुलिस जल्द ही इस प्रकार के मामले पर कोई कार्रवाई जल्द नहीं करती हैं तो इसका पुरजोर विरोध किया जाएगा.

मंत्री बन्ना गुप्ता पहुंचे अस्पतालः वहीं इस्माइल आजाद पर हमले की सूचना मिलने के बाद स्थानीय विधायक सह राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता टाटा मुख्य अस्पताल पहुंचे और मामले की जानकारी ली. वहीं स्वास्थ्य मंत्री ने अस्पताल के डॉक्टर्स को इस्माइन आजाद के बेहतर इलाज करने को लेकर भी निर्देश दिया. वहीं मंत्री बन्ना गुप्ता ने पुलिस से दोषियों की पहचान कर कड़ी कार्रवाई करने को कहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.