जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम जिले के बर्मामाइंस थाना क्षेत्र के गोडाउन एरिया में स्थित प्लाई बोर्ड गोदाम और कार सर्विस सेंटर में सोमवार देर रात आग लग गई. इसमें लाखों का सामान जलकर राख हो गया. बताया जा रहा है कि कार सर्विस सेंटर में रखी छह गाड़ियां पूरी तरह जल गईं. बर्मामाइंस थाना क्षेत्र के प्रभारी ने बताया है कि इस आगजनी की घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है. आग कैसे लगी इसका पता लगाया जा रहा है.
ये भी पढ़ें-झारखंड देश का 7वां राज्य, जहां प्राइवेट कंपनियों में 75% नौकरियां स्थानीय युवाओं के लिए आरक्षित
जमशेदपुर के बर्मामाइंस थाना क्षेत्र अंतर्गत गोडाउन एरिया में एक ही भवन में स्थित कार सर्विस सेंटर और प्लाई बोर्ड गोदाम में सोमवार देर रात अचानक आग लग गई. घटना के वक्त कार सर्विस सेंटर बंद था. सर्विस सेंटर से आग निकलता देख मौके पर मौजूद गार्ड ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस ने अग्निशमन विभाग को मामले की जानकारी दी. बाद में सूचना पाकर दमकल के दो वाहन मौके पर पहुंचे और आग बुझाने में जुटे, लेकिन आग इतनी भीषण थी कि प्लाई वुड गोदाम तक फैल गई. इसमें गोदाम में रखी प्लाई वुड जलने लगी. हालात को देखते हुए टाटा मोटर्स की भी एक दमकल मौके पर बुलाई गई. उसके कर्मचारी भी आग बुझाने में जुटे. इधर स्थानीय लोगों ने कार सर्विस सेंटर के मालिक को हादसे की सूचना दी.
![fire in Ply godown and car repairing center in Jamshedpur](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/jh-eas-03-aag-pkg-jh10003_15032021224535_1503f_1615828535_958.jpg)
7 दमकल गाड़ियों से बुझाई गई आग
स्थानीय लोगों ने बताया कि शाम 6 बजे कार सर्विस सेंटर बंद हो जाता है. इससे सेंटर में काम करने वाले सभी कर्मचारी घर चले गए. बाद में रात में अचानक से अंदर आग की लपटें उठने लगीं. कार सेंटर मे हमेशा 12 से 15 गाडियां मौजूद रहती हैं. आग देख स्थानीय लोगों की मदद से कई गाड़ियों को बाहर निकाला गया, लेकिन आग इतनी तेजी से फैली कि छह गाड़ियों को जलने से नहीं बचाया जा सका. इधर प्लाई वुड गोदाम में रखी सारी प्लाई जल गई. कुल सात दमकल गाड़ियों से आए कर्मचारियों ने किसी तरह आग पर काबू पाया. बर्मामाइंस थाना प्रभारी राजू ने बताया कि आगजनी की घटना में कोई हताहत नही हुआ है. इस आगजनी में लाखों की क्षति हुई है. आग कैसे लगी इसका पता लगाया जा रहा है.
![fire in Ply godown and car repairing center in Jamshedpur](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/jh-eas-03-aag-pkg-jh10003_15032021224535_1503f_1615828535_542.jpg)