जमशेदपुरः चक्रधरपुर रेल मंडल के डीआरएम ने टाटानगर से बादामपहाड़ रेलवे स्टेशन तक रेलवे के चल रहे कार्य का निरीक्षण किया. इस दौरान इलेक्ट्रिक लाइन के काम में तेजी लाने का निर्देश दिया है. डीआरएम ने रेल लाइन की सुरक्षा के लिए गंभीरतापूर्वक कहा है कि रेलवे लाइन से छेड़छाड़ करने वालों पर एफआईआर दर्ज होगी.
रेलवे साउथ ईस्टर्न जोन अंतर्गत चक्रधरपुर रेल मंडल के डीआरएम ने विजय कुमार साहू ने रेल मार्ग से टाटानगर रेलवे स्टेशन से बादामपहाड़ तक रेलवे के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया है. इस दौरान रेल के कई अधिकारी मौजूद रहे.
टाटानगर रेलवे स्टेशन से बादामपहाड़ तक छह रेलवे स्टेशन का निरीक्षण करने के बाद डीआरएम साहू देर शाम टाटानगर रेलवे स्टेशन पहुंचे. बता दें कि टाटानगर से बादामपहाड़ तक डीजल इंजन चलाया जाता है अब इस लाइन में इलेक्ट्रिक इंजन चलाने के लिए लिए खंबे और लाइन बिछाने का काम किया जा रहा है इसके अलावा माल लोडिंग अनलोडिंग के लिए गुड्स यार्ड का निर्माण कार्य चल रहा है.
यह भी पढ़ेंः धनबादः अस्पताल में नवजात की मौत पर परिजनों ने किया हंगामा, लगाया लापरवाही का आरोप
चक्रधरपुर रेलमंडल के डीआरएम साहू ने बताया है थर्ड लाइन बिछाने के काम में तेजी लाने के लिए कहा गया है. टाटानगर से बादामपहाड़ तक छह रेलवे स्टेशन में चल रहे निर्माण कार्य का निरीक्षण किया गया है और इलेक्ट्रिक इंजन चलाने के लिए किए जा रहे काम में तेजी लाने को कहा गया है.
डीआरएम ने रेलवे लाइन से छेड़छाड़ करने वालों को आगाह करते हुए कहा है कि रेल लाइन में पत्थर या किसी सामान के रखने से ट्रेन दुर्घटना घट सकती है जो हत्या का मामला बनता है. ऐसे में रेल लाइन से छेड़छाड़ करने वालों पर एफआईआर दर्ज की जाएगी.