ETV Bharat / state

जमशेदपुर में ईटीवी का LOGO लगाकर खोला फर्जी दफ्तर, संस्थान ने दर्ज कराई FIR, अब लगा दिया दूसरा बोर्ड

जमशेदपुर के परसुडीह में ईटीवी का फर्जी कार्यालय खोलने पर एफआईआर दर्ज कराई गई है. पुलिस के पास शिकायत मिलने के बाद वहां से ईटीवी का बैनर हटा दिया गया और एक अन्य चैनल का बैनर लगा दिया गया.

FIR registered for opening fake office of ETV in Jamshedpur
FIR registered for opening fake office of ETV in Jamshedpur
author img

By

Published : Jul 29, 2022, 6:57 PM IST

Updated : Jul 29, 2022, 7:03 PM IST

जमशेदपुर/रांची: जमशेदपुर के परसुडीह थाना क्षेत्र में देश के प्रतिष्ठित मीडिया संस्थान ईटीवी के LOGO का बेजा इस्तेमाल कर एक दुकान के सामने बड़ा बैनर लगाने की गुस्ताखी करने वाले के खिलाफ संस्थान में प्राथमिकी दर्ज करायी है. संबंधित दुकानदार पर आईपीसी की धारा 420 और कॉपी राइट के उल्लंघन की धाराएं लगायी गयी है. पिछले दिनों राकेश साहू नामक शख्स की प्रोपर्टी के सामने ईटीवी का बैनर लगाया था. जब आम लोगों की नजर पड़ी तो इसकी जानकारी ईटीवी संस्थान से जुड़े संवाददाताओं को दी गई. तबतक यह फोटो वायरल हो चुका था.

ईटीवी भारत की टीम ने इसकी पड़ताल की तो वायरल तस्वीर सही साबित हुई. हैदराबाद स्थित संस्थान के हेड ऑफिस को जैसे ही इसकी जानकारी मिली तो फौरन जमशेदपुर के एसएसपी को सूचित किया गया. उस वक्त जमशेदपुर के एसएसपी एम तमिल वाणन थे. लेकिन इसी दौरान उनकी पोस्टिंग हो गई. उनकी जगह आए एसएसपी प्रभात कुमार ने इस मसले को गंभीरता से लिया. मामले में परसुडीह थाना में (केस नं.- 151/2022) एफआईआर दर्ज कर लिया गया है. आपको बता दें कि जिस प्रोपर्टी के सामने ईटीवी का बैनर लगाया गया था वहां एक बोर्ड लगा है जिसपर इंटरनेशनल एसेंबली ऑफ ह्यूमन राइट का कोल्हान प्रेसिडेंट लिखा हुआ है. खास बात है कि प्राथमिकी दर्ज होने से पहले जब पुलिस की टीम पहुंची तो शख्स ने ईटीवी का बैनर हटा दिया. फिलहाल उसी प्रोपर्टी के सामने अब एक अन्य चैनल का बैनर लगा हुआ है.

सलाह- ईटीवी भारत का पूरे देश की राजधानी में आपना ब्यूरो कार्यालय है इसके अलावा राज्य के किसी भी जिले मे कार्यालय नहीं है. हर जिले में हमारे सवांददाता है. आप सभी को इस आशय के साथ निवेदन किया जा रहा है कि इस तरह के लगे हुए वैनर पोस्टर पर किसी तरह का भरोसा न करें. किसी तरह की जानकारी के लिए आप हमारे ब्यूरे कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं. ईटीवी देश की सबसे बड़ी मीडिया कंपनी है जो समाजिक व्यवस्था में आम आदमी की आवाज है. हम किसी तरह के फ्रेन्चाईजी नहीं देते हैं. आप सभी इस बात का ध्यना रखे कि किसी के बहकावे में आकर किसी तरह का वैसै कार्य को आप करते हैं जो ईटीवी के नाम पर किया जाता है तो इसके लिए आप स्वयं ही जिम्मेदार होंगे.

जमशेदपुर/रांची: जमशेदपुर के परसुडीह थाना क्षेत्र में देश के प्रतिष्ठित मीडिया संस्थान ईटीवी के LOGO का बेजा इस्तेमाल कर एक दुकान के सामने बड़ा बैनर लगाने की गुस्ताखी करने वाले के खिलाफ संस्थान में प्राथमिकी दर्ज करायी है. संबंधित दुकानदार पर आईपीसी की धारा 420 और कॉपी राइट के उल्लंघन की धाराएं लगायी गयी है. पिछले दिनों राकेश साहू नामक शख्स की प्रोपर्टी के सामने ईटीवी का बैनर लगाया था. जब आम लोगों की नजर पड़ी तो इसकी जानकारी ईटीवी संस्थान से जुड़े संवाददाताओं को दी गई. तबतक यह फोटो वायरल हो चुका था.

ईटीवी भारत की टीम ने इसकी पड़ताल की तो वायरल तस्वीर सही साबित हुई. हैदराबाद स्थित संस्थान के हेड ऑफिस को जैसे ही इसकी जानकारी मिली तो फौरन जमशेदपुर के एसएसपी को सूचित किया गया. उस वक्त जमशेदपुर के एसएसपी एम तमिल वाणन थे. लेकिन इसी दौरान उनकी पोस्टिंग हो गई. उनकी जगह आए एसएसपी प्रभात कुमार ने इस मसले को गंभीरता से लिया. मामले में परसुडीह थाना में (केस नं.- 151/2022) एफआईआर दर्ज कर लिया गया है. आपको बता दें कि जिस प्रोपर्टी के सामने ईटीवी का बैनर लगाया गया था वहां एक बोर्ड लगा है जिसपर इंटरनेशनल एसेंबली ऑफ ह्यूमन राइट का कोल्हान प्रेसिडेंट लिखा हुआ है. खास बात है कि प्राथमिकी दर्ज होने से पहले जब पुलिस की टीम पहुंची तो शख्स ने ईटीवी का बैनर हटा दिया. फिलहाल उसी प्रोपर्टी के सामने अब एक अन्य चैनल का बैनर लगा हुआ है.

सलाह- ईटीवी भारत का पूरे देश की राजधानी में आपना ब्यूरो कार्यालय है इसके अलावा राज्य के किसी भी जिले मे कार्यालय नहीं है. हर जिले में हमारे सवांददाता है. आप सभी को इस आशय के साथ निवेदन किया जा रहा है कि इस तरह के लगे हुए वैनर पोस्टर पर किसी तरह का भरोसा न करें. किसी तरह की जानकारी के लिए आप हमारे ब्यूरे कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं. ईटीवी देश की सबसे बड़ी मीडिया कंपनी है जो समाजिक व्यवस्था में आम आदमी की आवाज है. हम किसी तरह के फ्रेन्चाईजी नहीं देते हैं. आप सभी इस बात का ध्यना रखे कि किसी के बहकावे में आकर किसी तरह का वैसै कार्य को आप करते हैं जो ईटीवी के नाम पर किया जाता है तो इसके लिए आप स्वयं ही जिम्मेदार होंगे.

Last Updated : Jul 29, 2022, 7:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.