जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम जिले में राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियंत्रण के तहत फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम का संचालन सफलतापूर्वक किया जा रहा है. इस अभियान के तहत घर-घर जाकर लोगों को डीईसी और अल्बेंडाजोल की टेबलेट दी जा रही है.
पूर्वी सिंहभूम जिले में राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियंत्रण के तहत फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम चलाया जा रहा है, जो 20 अगस्त 2020 तक चलाया जाएगा. इस दौरान फाइलेरिया उन्मूलन अभियान के अंतर्गत सर्वजन दवा सेवन (एमडीए) कार्यक्रम चलाया जा रहा है, जिसमें कोविड-19 के मद्देनजर कंटेंमेंट जोन में दवा का वितरण नहीं किया गया. शहरी क्षेत्र में सर्वजन दवा सेवन अभियान का निरीक्षण मंगलवार को डीएमओ डॉ मीना कालुंडिया और फाइलेरिया विभाग की अनु कुमारी की ओर से किया गया. साथ ही लोगों से दवा वितरण के संबंध में जानकारी प्राप्त की गई.
इसे भी पढ़ें- राज्य की संपदा को राज्य के हित में उपयोग करेगी राज्य सरकार: हेमंत सोरेन
इस सबंध में डीएमओ डॉ मीना कालुंडिया ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीम की ओर से चिंहित बूथों और घर-घर जाकर अब तक लगभग 14 लाख लोगों को डीईसी और अल्बेंडाजोल टेबलेट दी जा चुकी है. साथ ही लोगों को इसके लिए जागरुक किया जा रहा है. यह कार्यक्रम 20 अगस्त तक चलाया जाएगा. उन्होंने बताया कि दवा में काफी सावधानियां भी बरती जा रही है. इस दौरान फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत गर्भवती माता, 2 वर्ष से कम उम्र के बच्चों और गंभीर रूप से बीमार व्यक्ति के साथ-साथ वर्तमान में कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्ति को दवा नहीं दी जा रही है.