जमशेदपुर: बिरसानगर थाना क्षेत्र में जमीन विवाद को लेकर कुछ महिलाओं के बीच जमकर मारपीट हुई. दोनों पक्षों की महिलाओं ने एक दूसरे पर जमीन कब्जा करने का आरोप लगाया. बिरसानगर थाने में दोनों पक्ष की महिलाओं ने शिकायत की है.
यह भी पढ़ें: लव जिहाद: खतना से किया इनकार, बीवी-बच्चोंं को कमरे में बंद कर लगा दी आग
जमीन विवाद में हुई मारपीट
बिरसानगर थाना प्रभारी राजेश झा ने बताया कि दोनों पक्षों की महिलाओं के बीच झगड़ा हुआ है. दोनों तरफ कोई लिखित शिकायत नहीं की गई है. घटना के संबंध में दोनों पक्ष की महिलाओं से पूछताछ की गई है. एक पक्ष की प्रमिला लोहार और मंजू लोहारिन का कहना है कि हुरलूंग बस्ती में एक प्लॉट को लेकर पिछले 4 वर्षों से उनका बुधनी लोहार के साथ विवाद चल रहा है. बुधनी लोहार के परिवार वाले उस जमीन पर अपना दावा करते हैं.
दो दिन पहले भी हुआ था विवाद
दो दिन पहले बुधनी लोहार और प्रमिला लोहार के साथ जमीन को लेकर तीखी नोकझोंक हुई थी. इसी बीच हुरलुंग बस्ती के किनारे बने तालाब में नहाने गई वृद्धा पर डायन का आरोप लगाकर पथराव भी किया गया था. शुक्रवार को प्रमिला लोहार और मंजू लोहारिन दोनों हुरलूंग तालाब में नहाने जा रही थी. तभी रास्ते में बुधनी और लघुमनी लोहार ने प्रमिला और मंजू लोहारिन को रोक लिया और गाली गलौज करने लगी. इसके बाद काफी देर तक दोनों पक्षों के बीच मारपीट हुई