जमशेदपुर: टाटा स्टील प्लांट के अंदर स्थित साइंटिफिक सर्विस विभाग की महिला ठेका कर्मचारी लक्ष्मी सोरेन पर शनिवार की दोपहर जानलेवा हमला किया गया. वह घाटशिला के केसरपुर की रहने वाली है. वर्तमान में बालिगुमा के पास मुखियाडांगा में अपनी बहन के घर में रहती है.
काफी बेरहमी से पीटा
लक्ष्मी को दोपहर में केडी ब्लास्ट फर्नेस के पास गंभीर अवस्था में गिरे हुए एक लोको कर्मी ने देखा था, जिसके बाद उसे तत्काल इलाज के लिए टीएमएच भेजा गया. उसकी स्थिति को देख कर ऐसा लग रहा था कि उसे काफी बेरहमी से पीटा गया है. उसका बाया पैर टूट गया है, साथ ही सिर पर रॉड से हमला किया गया. अभी वह कुछ भी बताने की स्थिति में नहीं है. उसकी हालत गंभीर है और उसका इलाज टीएमएच अस्पताल में चल रहा है. मामले में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ट्वीट कर डीसी से सही तरीके से जांच करने और तत्काल स्थिति से अवगत कराने का आदेश दिया है.
ये भी पढ़ें-तीन दिनों में 7 की मौत से सहमा गिरिडीह, दो की हालत गंभीर
ड्यूटी से जाने के दौरान हुई घटना
इस पूरे मामले में टाटा स्टील के कॉर्पोरेट कम्युनिकेशन की ओर से कहा गया है कि युवती की स्थिति में सुधार है और जिस सुनसान जगह पर लक्ष्मी गंभीर अवस्था में मिली है. वह प्लांट केडी ब्लास्ट फर्नेस पिछले कई महीने से बंद है. इस जगह से कम ही लोग आना-जाना करते हैं. अक्सर लक्ष्मी साइंटिफिक सर्विसेस विभाग जाने के लिए साक्षी वाले गेट से जाती है. इसलिए ड्यूटी से जाने के दौरान ही उसके साथ घटना हुई है.