जमशेदपुरः त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के चौथे अंतिम चरण के लिए जिला मुख्यालय से चुनाव चिन्ह मिलते ही महिला प्रत्याशियों में उत्साह देखने को मिला. इधर चुनाव चिन्ह मिलते ही जिला परिषद प्रत्याशी खुद ऑटो चलाकर निकल पड़ीं. महिला प्रत्याशी को ऑटो चलाकर चुनाव प्रचार करता देख आम लोगों में उत्साह नजर आ रहा है.
इसे भी पढ़ें- लातेहार में पंचायत चुनाव का प्रचार तेज, मतदाताओं को लुभाने में जुटे प्रत्याशी
पंचायत चुनाव में जिला परिषद पद के लिए चुनाव लड़ने वाली कुसुम पूर्ति को जब चुनाव चिन्ह ऑटो मिला वो वह खुद ऑटो चलाकर ही निकल पड़ीं. उसका कहना है कि गांव की सड़कें अभी भी चौड़ी नहीं हुई है, सड़कों का बुरा हाल है और वह ऑटो से ही प्रचार करेंगी. जिला परिषद महिला प्रत्याशी ने बताया कि गांव की सरकार बनाने के लिए आम जनता को महत्वपूर्ण भागीदारी निभानी होगी. जिससे गांव में बेहतर विकास हो सके. सरकार ग्रामीण पंचायत इलाकों के प्रति गंभीर नहीं है, जनता के साथ मिलकर वो क्षेत्र का विकास करेंगी. इधर जिला परिषद प्रत्याशी को ऑटो चलाता देख लोगों की भीड़ लग गयी है.
इससे पहले लोकतंत्र की तीसरी व्यवस्था त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के चौथे चरण के लिए गुरुवार को प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह बांटा गया. इधर जमशेदपुर जिला मुख्यालय केंद्र से जिला परिषद प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह मिलने पर महिला प्रत्याशियों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. पंचायत चुनाव में महिला प्रत्याशी ऑटो चलाकर चुनाव प्रचार कर रही हैं. उनका कहना है कि गांव की सड़कें चौड़ी नहीं है. इसलिए वो ऑटो से ही प्रचार करेंगी, पंचायत ग्रामीण क्षेत्र में सरकार गंभीर नही है. इसके लिए वो मामला सबसे संज्ञान में लाएंगी.