जमशेदपुरः पूर्वी सिंहभूम के जुगसलाई थाना क्षेत्र में रेलवे ट्रैक के पास ही एक पेट्रोल पंप है. यहां बुधवार शाम तेज बारिश हो रही थी. इस दरम्यान जुगसलाई फाटक (Jugsalai Railway Gate) के पेट्रोल पंप के पास पिता-पुत्री आए और बारिश से बचने के लिए खड़े हो गए. दोनों ने एक कागज पर कुछ लिखा और चिल्लाने लगे कि मुझे कब इंसाफ मिलेगा. फिर दोनों धीमे कदमों से आगे ट्रैक की ओर बढ़ गए. यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है. हालांकि दोनों मास्क पहने थे. थोड़ी देर बाद मालगाड़ी आने पर पिता-पुत्री ट्रैक पर कूद गए. ट्रेन से कटने पर दोनों की मौत हो गई. दोनों बिष्टुपर क्षेत्र के रहने वाले हैं.
ये भी पढ़ें-कोमल के परिजनों ने लगाई न्याय की गुहार, सुसाइड से पहले बनाया था वीडियो
सूचना पर थाने पहुंची पत्नी
जमशेदपुर के जुगसलाई थाना क्षेत्र में रेलवे फाटक के पास बुधवार शाम दो लोगों के ट्रेन से कटने की खबर जल्द ही जंगल में आग की तरह फैल गई. सूचना पर जुगसलाई थाना पुलिस घटना स्थल पर पहुंची. शवों की पहचान के बाद पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इसके बाद पुलिस ने मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी दी. बाद में मृतक की पत्नी जुगसलाई थाने पहुंचीं, पुलिस से उन्हें घटना की पूरी जानकारी दी.
पूछताछ में क्या पता चला
खौफनाक घटना से पहले की पिता-पुत्री की गतिविधियां सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई हैं. इसमें दिख रहा है कि पिता अपनी 21 वर्षीय बेटी के साथ जुगसलाई रेलवे फाटक के पास पहुंचा और बारिश के कारण दोनों जुगसलाई रेलवे फाटक के पास स्थित पेट्रोल पंप पर रुक गए. यहां सादे पेपर पर कुछ लिखने लगे. इस दौरान दोनों के चेहरे पर मास्क लगा था, तभी मालगाड़ी के आने से पहले रेलवे कर्मचारी रेलवे फाटक बंद करने लगा. ट्रेन की आवाज सुनते ही व्यक्ति अपने हाथों से लिखे कागज और दस्तावेज उड़ाने लगा और चिल्ला चिल्ला कर कहने लागा मुझे इंसाफ कब मिलेगा. इतना कहते हुए पिता और उसकी बेटी दोनों रेलवे फाटक की तरफ बढ़ने लगे और ट्रेन के आते ही ट्रैक पर कूद गए. इनमें से एक कागज पर उसने आत्मघाती कदम उठाने की वजह का जिक्र किया है.
ये भी पढ़ें-आपत्तिजनक हालत में पकड़ा गया चार बच्चों का पिता और तीन बच्चों की मां, ग्रामीणों ने करा दी शादी
क्या लिखा है सुसाइड नोट में
मृतक ने सुसाइड नोट में अपनी और अपनी बेटी के आत्मघाती कदम उठाने के लिए अपने बड़े भाई और उसके परिवार को जिम्मेदार ठहराया है. पत्र में मृतक ने बिष्टुपर थाने में दर्ज केस नंबर 222/2020 का जिक्र किया है. उसका आरोप है कि उस पर थाने में दर्ज इसी केस को वापस लेने का दबाव बनाया जा रहा था. इसको लेकर 25 जून 2021 की रात कुछ लोग उसके घर में घुस आए और अपशब्द का इस्तेमाल कर केस को उठा लेने के लिए धमकाया.
क्या है बिष्टुपुर थाने में दर्ज केस का मामला
दरअसल, व्यक्ति ने 16 दिसम्बर 2020 को बिष्टुपर थाना में बड़े भाई के खिलाफ अपनी पत्नी से दुष्कर्म करने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. अनुसंधान के दौरान दिसंबर 2020 में आरोपी की गिरफ्तारी का वारंट भी निकला लेकिन उसकी गिरफ्तारी नहीं हो पाई. आरोपी का बेल भी रिजेक्ट हो गया, लेकिन वह पुलिस की गिरफ्त में नहीं आया. इधर, व्यक्ति ने अपनी पत्नी, बेटी और पिता के साथ इस मामले को लेकर एसएसपी से मुलाकात की ओर न्याय की गुहार लगाई. लेकिन एसएसपी की दर से भी उसकी गुहार अनसुनी रह गई. व्यक्ति ने एसएसपी को बताया था कि उसका भाई, नेताओं और बड़े लोगों की मदद से पुलिस की गिरफ्त में नहीं आ रहा है. इससे वह तनाव में रहता है. आखिरकार उसने बुधवार शाम बेटी के साथ आत्मघाती कदम उठा लिया. इस मामले में सिटी एसपी सुभाषचंद्र जाट का कहना है कि मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी.