जमशेदपुर: शहर में पूर्व सैनिक सेवा परिषद ने भारतीय वायु सेना दिवस समारोह मनाया. इस दौरान पूर्व सैनिकों ने कहा कि हमें अपनी सेना पर गर्व है, समन्वय हमारी वायु सेना की ताकत है.
जमशेदपुर के बिष्टुपुर स्थित तुसी भवन में भारतीय वायुसेना के 88वें स्थापना दिवस पर पूर्व सैनिक सेवा परिषद के ओर से आयोजित समारोह में शहर और आसपास के क्षेत्रों में रहने वाले पूर्व सैनिक शामिल हुए. समारोह की शुरुआत भारत माता की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर की गई. भारतीय वायुसेना की स्थापना की वर्षगांठ पर सभी पूर्व सैनिकों ने अपने कार्यकाल के अनुभव को साझा किए. इस मौके पर भारतीय वायुसेना के पूर्व सार्जेंट पी शंकर, सार्जेंट राघवेंद्र और ब्रजेश पांडे ने अपने अनुभव साझा किए.
इसे भी पढे़ं:- जमशेदपुर: सरना कोड को लागू करने की मांग पर 15 अक्टूबर को झारखंड में चक्का जाम
पूर्व सैनिक सेवा परिषद के अध्यक्ष ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि 1932 से लेकर आज तक भारतीय वायु सेना की ताकत उसका शौर्य है, अद्भुत समन्वय हमारी वायु सेना की शक्ति है, जिसके बल पर आज भारतीय वायु सेना दुनिया के सर्वश्रेष्ठ शक्ति में से एक है. उन्होंने कहा है कि हम दुनिया को शक्ति के साथ शांति और सहयोग का संदेश देने में भी विश्वास रखते हैं.