जमशेदपुर: विधानसभा चुनाव को लेकर कोल्हान के बीजेपी मीडिया सेंटर प्रभारी अजय राय ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. जिसमें उन्होंने कोल्हान की सभी 14 सीटों पर जीत का दावा किया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार ने महिलाओं के लिए जिन योजनाओं को धरातल पर उतारा है उसका लाभ मिलेगा.
बीजेपी ने जमशेदपुर में कोल्हान मीडिया सेंटर बनाया है, जहां से जमशेदपुर लोकसभा के 6 विधानसभा सीट, पश्चिम सिंहभूम और सरायकेला खरसावां जिला के सभी 8 सीटों पर नजर रखी जा रही है. यह बीजेपी प्रत्याशियों की जीत को सुनिश्चित करने के लिए बनाया गया है.
इसे भी पढ़ें:- जमशेदपुर में छात्रों के बीच विकास बना मुद्दा, सभी ने एक स्वर में कहा- पढ़ाई के हिसाब से मिले नौकरी
कोल्हान मीडिया सेंटर के प्रभारी अजय राय तीनों जिला के सभी विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी प्रत्याशियों की गतिविधियों पर नजर बनाए हुए हैं. ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा है कि 5 साल में केंद्र और राज्य की सरकार ने विकास के कई कार्य किए. उन्होंने बाताया कि बीजेपी सरकार ने योजनाओं के साथ जनता को सीधा लाभ पहुंचाने का काम किया है, उसका सीधा असर चुनाव में देखने को मिलेगा. अजय राय ने कहा है कि बीजेपी ने महिलाओं के लिए जिन योजनाओं को धरातल पर उतारकर लाभ पहुंचाया है, उससे बीजेपी को महिलाओं का पूरा वोट मिलेगा.
एक नजर कोल्हान के सभी बीजेपी प्रत्याशियों पर
- जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा सीट- रघुवर दास
- जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा सीट- देवेंद्र सिंह
- बहरागोड़ा विधानसभा सीट- कुणाल षाड़ंगी
- घाटशिला विधानसभा सीट- लखन मार्डी
- जुगसलाई विधानसभा सीट- मूची राम बाउरी
- पोटका विधानसभा सीट- मेनका सरदार (महिला प्रत्याशी)
- ईचागढ़ विधानसभा सीट- साधु चरण महतो
- सरायकेला विधानसभा सीट- गणेश महाली
- खरसावां विधानसभा सीट- जवाहरलाल बानरा
- मझगांव विधानसभा सीट- भूषण पाठ पिंगवा
- जगन्नाथपुर विधानसभा सीट- सुधीर कुमार सुंडी
- चाईबासा विधानसभा सीट- जेबी तुबिद
- मनोहरपुर विधानसभा सीट- गुरुचरण नायक
- जगदलपुर विधानसभा सीट- लक्ष्मण गिलुवा