ETV Bharat / state

कोल्हान की सभी 14 सीटों पर बीजेपी की जीत तय, महिलाओं का मिलेगा पूरा समर्थनः अजय राय - BJP claims support for women

झारखंड विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने अपने लक्ष्य को पूरा करने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है. कोल्हान की सभी 14 सीटों पर बीजेपी की नजर है, जिसके लिए मीडिया सेंटर बनाया गया है. ईटीवी भारत से कोल्हान मीडिया सेंटर के प्रभारी ने खास बातचीत की, जिसमें उन्होंने सभी सीटों पर जीत का दावा किया.

बीजेपी ने किया कोल्हान के सभी सिटों पर जीत का दावा
author img

By

Published : Nov 25, 2019, 9:25 AM IST

जमशेदपुर: विधानसभा चुनाव को लेकर कोल्हान के बीजेपी मीडिया सेंटर प्रभारी अजय राय ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. जिसमें उन्होंने कोल्हान की सभी 14 सीटों पर जीत का दावा किया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार ने महिलाओं के लिए जिन योजनाओं को धरातल पर उतारा है उसका लाभ मिलेगा.

बीजेपी के कोल्हान मीडिया प्रभारी से खास बातचीत


बीजेपी ने जमशेदपुर में कोल्हान मीडिया सेंटर बनाया है, जहां से जमशेदपुर लोकसभा के 6 विधानसभा सीट, पश्चिम सिंहभूम और सरायकेला खरसावां जिला के सभी 8 सीटों पर नजर रखी जा रही है. यह बीजेपी प्रत्याशियों की जीत को सुनिश्चित करने के लिए बनाया गया है.

इसे भी पढ़ें:- जमशेदपुर में छात्रों के बीच विकास बना मुद्दा, सभी ने एक स्वर में कहा- पढ़ाई के हिसाब से मिले नौकरी

कोल्हान मीडिया सेंटर के प्रभारी अजय राय तीनों जिला के सभी विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी प्रत्याशियों की गतिविधियों पर नजर बनाए हुए हैं. ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा है कि 5 साल में केंद्र और राज्य की सरकार ने विकास के कई कार्य किए. उन्होंने बाताया कि बीजेपी सरकार ने योजनाओं के साथ जनता को सीधा लाभ पहुंचाने का काम किया है, उसका सीधा असर चुनाव में देखने को मिलेगा. अजय राय ने कहा है कि बीजेपी ने महिलाओं के लिए जिन योजनाओं को धरातल पर उतारकर लाभ पहुंचाया है, उससे बीजेपी को महिलाओं का पूरा वोट मिलेगा.

एक नजर कोल्हान के सभी बीजेपी प्रत्याशियों पर

  • जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा सीट- रघुवर दास
  • जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा सीट- देवेंद्र सिंह
  • बहरागोड़ा विधानसभा सीट- कुणाल षाड़ंगी
  • घाटशिला विधानसभा सीट- लखन मार्डी
  • जुगसलाई विधानसभा सीट- मूची राम बाउरी
  • पोटका विधानसभा सीट- मेनका सरदार (महिला प्रत्याशी)
  • ईचागढ़ विधानसभा सीट- साधु चरण महतो
  • सरायकेला विधानसभा सीट- गणेश महाली
  • खरसावां विधानसभा सीट- जवाहरलाल बानरा
  • मझगांव विधानसभा सीट- भूषण पाठ पिंगवा
  • जगन्नाथपुर विधानसभा सीट- सुधीर कुमार सुंडी
  • चाईबासा विधानसभा सीट- जेबी तुबिद
  • मनोहरपुर विधानसभा सीट- गुरुचरण नायक
  • जगदलपुर विधानसभा सीट- लक्ष्मण गिलुवा

जमशेदपुर: विधानसभा चुनाव को लेकर कोल्हान के बीजेपी मीडिया सेंटर प्रभारी अजय राय ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. जिसमें उन्होंने कोल्हान की सभी 14 सीटों पर जीत का दावा किया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार ने महिलाओं के लिए जिन योजनाओं को धरातल पर उतारा है उसका लाभ मिलेगा.

बीजेपी के कोल्हान मीडिया प्रभारी से खास बातचीत


बीजेपी ने जमशेदपुर में कोल्हान मीडिया सेंटर बनाया है, जहां से जमशेदपुर लोकसभा के 6 विधानसभा सीट, पश्चिम सिंहभूम और सरायकेला खरसावां जिला के सभी 8 सीटों पर नजर रखी जा रही है. यह बीजेपी प्रत्याशियों की जीत को सुनिश्चित करने के लिए बनाया गया है.

इसे भी पढ़ें:- जमशेदपुर में छात्रों के बीच विकास बना मुद्दा, सभी ने एक स्वर में कहा- पढ़ाई के हिसाब से मिले नौकरी

कोल्हान मीडिया सेंटर के प्रभारी अजय राय तीनों जिला के सभी विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी प्रत्याशियों की गतिविधियों पर नजर बनाए हुए हैं. ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा है कि 5 साल में केंद्र और राज्य की सरकार ने विकास के कई कार्य किए. उन्होंने बाताया कि बीजेपी सरकार ने योजनाओं के साथ जनता को सीधा लाभ पहुंचाने का काम किया है, उसका सीधा असर चुनाव में देखने को मिलेगा. अजय राय ने कहा है कि बीजेपी ने महिलाओं के लिए जिन योजनाओं को धरातल पर उतारकर लाभ पहुंचाया है, उससे बीजेपी को महिलाओं का पूरा वोट मिलेगा.

एक नजर कोल्हान के सभी बीजेपी प्रत्याशियों पर

  • जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा सीट- रघुवर दास
  • जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा सीट- देवेंद्र सिंह
  • बहरागोड़ा विधानसभा सीट- कुणाल षाड़ंगी
  • घाटशिला विधानसभा सीट- लखन मार्डी
  • जुगसलाई विधानसभा सीट- मूची राम बाउरी
  • पोटका विधानसभा सीट- मेनका सरदार (महिला प्रत्याशी)
  • ईचागढ़ विधानसभा सीट- साधु चरण महतो
  • सरायकेला विधानसभा सीट- गणेश महाली
  • खरसावां विधानसभा सीट- जवाहरलाल बानरा
  • मझगांव विधानसभा सीट- भूषण पाठ पिंगवा
  • जगन्नाथपुर विधानसभा सीट- सुधीर कुमार सुंडी
  • चाईबासा विधानसभा सीट- जेबी तुबिद
  • मनोहरपुर विधानसभा सीट- गुरुचरण नायक
  • जगदलपुर विधानसभा सीट- लक्ष्मण गिलुवा
Intro:जमशेदपुर।


झारखंड में हो रहे विधानसभा चुनाव में कोल्हान की 14 सीट पर नजर बनाए रखने के लिए जमशेदपुर में कोल्हान मीडिया सेंटर के प्रभारी अजय राय ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान कहा है कि कोल्हान की सभी 14 सीट पर भाजपा की जीत तय है महिलाओं के लिए सरकार ने जिन योजनाओं को धरातल पर उतारा है उसका लाभ भाजपा को मिलेगा।


Body:जमशेदपुर लोकसभा के 6 विधानसभा के अलावा पश्चिम सिंहभूम और सरायकेला खरसावां जिला के सभी 8विधानसभा पर भाजपा प्रत्याशियों के जीत सुनिश्चित करने के लिए और मॉनिटरिंग के लिए जमशेदपुर में कोल्हान मीडिया सेंटर बनाया गया है ।
कोल्हान मीडिया सेंटर के प्रभारी अजय राय ने तीनों जिला के सभी विधानसभा में भाजपा के प्रत्याशियों की गतिविधियों पर नजर बनाए हुए हैं ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान भाजपा के कोल्हान मीडिया प्रभारी अजय राय ने कहा है कि 5 साल में केंद्र और राज्य की सरकार ने विकास की योजनाओं के साथ जनता को लाभ पहुंचाने का काम किया है उसका सीधा असर चुनाव में देखने को मिलेगा कोल्हान के सभी 14 सीट पर भाजपा की जीत सुरक्षित है अजय राय ने कहा है कि भाजपा महिलाओं के लिए जिन योजनाओं को लेकर उन्हें हर संभव लाभ पहुंचाने का काम किया है महिलाओं का वोट भाजपा को ही मिलेगा।


Conclusion:एक नजर कोल्हान के सभी 14 सीट पर खड़े भाजपा प्रत्याशियों पर।

जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा रघुवर दास
जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा देवेंद्र सिंह
बहरागोड़ा विधानसभा कुणाल षडंगी
घाटशिला विधानसभा लखन मार्डी
जुगसलाई विधानसभा मूची राम बाउरी
पोटका विधानसभा मेनका सरदार महिला प्रत्यासी

इचागढ़ विधानसभा साधु चरण महतो
सरायकेला विधानसभा गणेश महाली
खरसावां विधानसभा जवाहरलाल बानरा

मझगांव विधानसभा भूषण पाठ पिंगवा
जगन्नाथपुर विधानसभा सुधीर कुमार सुंडी
चाईबासा विधानसभा जेबी तुबिद
मनोहरपुर विधानसभा गुरुचरण नायक
जगदलपुर विधानसभा लक्ष्मण गिलुवा

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.