जमशेदपुरः कोविड संक्रमण के दौरान लोगों को राशन सही से मिल सके इसे लेकर खाद्य आपूर्ति विभाग ने नई पहल की है. विभाग ने ई-पाॅश मशीन से ई-तराजू को जोड़ने का फैसला लिया है. इसको लेकर खाद्य आपूर्ति विभाग ने सभी राशन डीलरों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किया है. ई-तराजू को फिलहाल शहरी क्षेत्रों के खाद्य आपूर्ति विभाग के दुकानों में लगाया गया है.
इसे भी पढ़ें- सेल चेयरमैन ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से की मुलाकात, लौह अयस्क खनन के रिनुअल और फॉरेस्ट क्लीयरेंस को लेकर किया अनुरोध
शहरी क्षेत्रों के राशन डीलरों को यह सुविधा उपलब्ध
करीब 3 वर्ष पूर्व तत्कालीन राज्य सरकार ने पहले चरण में जमशेदपुर अनूभाजन शहरी क्षेत्र में 350 राशन दुकानदारों को तराजू दिया था, लेकिन इसका इस्तेमाल अभी तक शुरू नहीं हो पाया. विभाग ने इसे एक बार फिर प्रयोग करना शुरू कर दिया है. जिले में 1,488 राशन डीलर है, जिसमें सिर्फ शहरी क्षेत्रों के राशन डीलरों को यह सुविधा उपलब्ध कराया गया है.