जमशेदपुर: एक बार फिर जिला प्रशासन ने शहर के साकची बाजार सहित अन्य बाजारों में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाने के मुड में है. उसी उद्देश्य से शुक्रवार को जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति ने प्रचार वाहन से अतिक्रमणकारियों को 48 घंटे का मोहलत देते हुए बाजार के फुटपाथों को खाली करने का निर्देश दिया है.
इस मामले में सिटी मैनेजर रवि भारती ने बताया कि शहर के कई बाजारों का फुटपाथों का अतिक्रमण किया जा रहा है. इस कारण राहगीरों को चलने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.
ये भी पढ़ें-रांची में ईडी की बड़ी करवाई, संजीवनी बिल्डकॉन का निदेशक गिरफ्तार
इसको लेकर कई बार शिकायत जिला प्रशासन के पास किया गया है. उसी मद्देनजर शुक्रवार को एनाउसमेंट किया गया है और 48 घंटे के अंदर फुटपाथ से अतिक्रमण हटाने को कहा गया है, नहीं तो 48 घंटे के बाद प्रशासन खुद इस मामले में कार्रवाई करेगी और अतिक्रमण हटाने के बाद जूर्माना भी वसूल करेगी.