जमशेदपुर: परसुडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत खासमहल क्षेत्र में सरकारी जमीन पर किए गए अतिक्रमण को जिला प्रशासन ने मुक्त कराया. मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था. 15 दिन पहले खासमहल में सरकारी जमीन पर लोगों ने अतिक्रमण करना शुरू कर दिया था, जिसे जिला प्रशासन ने मुक्त कराया था, लेकिन अतिक्रमणकारियों ने दोबारा तिरपाल और प्लाटिक का टेंट लगाकर जमीन पर कब्जा कर लिया था.
इसे भी पढे़ं: जमशेदपुर में महिलाओं ने किया डीसी कार्यालय का घेराव, लुआबासा में सरकारी शराब दुकान खुलने से नाराज
खासमहल में अफवाह फैल गया था, कि सरकार के ओर से जमीन मुफ्त में दी जा रही है, जिसके बाद जमीन पर अतिक्रमण शुरू हो गया था. इस मामले में पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. बुधवार को लगभग 500 की संख्या में पुलिस बल के साथ एसडीओ, बीडीओ, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराने पहुंचे. बुलडोजर की मदद से अतिक्रमण को हटाया गया और सारा सामान जब्त कर परसुडीह थाना लाया गया. इस दौरान 55 अतिक्रमणकारियों को गिरफ्तार किया गया है.
बढ़ाई जाएगी पुलिस की गश्ती
धालभूम एसडीओ नीतीश कुमार ने बताया कि खासमहल में सरकारी जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया गया है, इस दौरान अतिक्रमण करने वाले 55 लोगों की गिरफ्तारी की गई है, अतिक्रमण करवाने वालों की पहचाना की जा रही है, उनपर कार्रवाई की जाएगी, जमीन पर दोबारा अतिक्रमण ना हो इसके लिए जमीन की घेराबंदी कर सरकारी बोर्ड लगाया जाएगा और क्षेत्र में पुलिस की गश्ती बढ़ाई जाएगी.