जमशेदपुर: शहर के तीन स्थानों में जुस्को इलेक्ट्रॉनिकल चार्जिंग प्वाईंट खोले गए हैं, जहां इलेक्ट्रॉनिक वाहन चलाने वाले लोग अपने वाहन को फ्री में चार्ज करा सकते हैं. यह सर्विस चार्जिंग सेंटर संस्थापक दिवस से कार्य करने लगेगा. जुस्को प्रबंधन ने इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी है.
इसे भी पढे़ं: जमशेदपुर: ऑटो ड्राइवरों के लिए रोको-टोको अभियान की शुरुआत
जुस्को के कॉरपोरेट कम्युनिकेशन के अधिकारी सुकन्या दास ने बताया कि जुस्को शुरू से ही पर्यावरण के प्रति सजग रही है, जमशेदपुर शहर कैसे क्लीन और ग्रीन रहे, उसके लिए जुस्को को ओर से हमेशा प्रयास किया जाता रहा है, उसी उद्देश्य से जुस्को अपने अधीन चलने वाली सभी गाड़ियों को इलेक्ट्रॉनिक करने जा रही है, ताकि प्रदूषण मुक्त शहर रहे, इसके लिए प्रयास शुरू कर दिया गया है.
मुफ्त में वाहन चार्जिंग की सुविधा
सुकन्या दास ने बताया कि जमशेदपुर के तीन जगहों पर चार्जिंग सेंटर बनाए जा रहे हैं, जिसमें वैसे वाहन चालक जिसके पास इलेक्ट्रॉनिक वाहन हैं, वे अपने वाहनों को चार्ज करा सकते हैं, उनसे चार्जिंग का पैसा नहीं लिया जाएगा. उन्होंने बताया कि यह चार्जिंग सेंटर बिष्टूपुर स्थित जुस्को कार्यालय के पास, बिष्टूपूर के बैंक ऑफ बडौदा के पास और नार्दन टाउन में खोला जा रहा है.