जमशेदपुरः पूर्वी सिंहभूम जिले का कांग्रेस कार्यालय भवन जल्द नए लुक में दिखेगा. कांग्रेस के जिला अध्यक्ष ने बताया कि पार्टी के पुराने कार्यालय भवन का जीर्णोद्धार जल्द कराया जाएगा. इस कार्य का शिलान्यास पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. रामेश्वर उरांव अप्रैल माह में करेंगे.
ये भी पढ़ें-AIIMS से लालू को रांची लाने की तैयारी, बड़ा सवाल जेल या रिम्स में रहेंगे लालू
जमशेदपुर के विष्णुपुर क्षेत्र में स्थित 50 वर्षों से भी ज्यादा पुराने कांग्रेस पार्टी का जिला कार्यालय, तिलक पुस्तकालय के जर्जर भवन में संचालित किया जा रहा है. अब इसे नया लुक देने की योजना बनाई जा रही है. इसको लेकर पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजय खां के नेतृत्व में पार्टी कार्यालय में बैठक हुई. इसमें पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष विजय खां के अध्यक्षता में तिलक पुस्तकालय पुनर्निर्माण समिति के सदस्यों के साथ मंथन किया गया. बैठक में तिलक पुस्तकालय के जर्जर भवन के पुनर्निर्माण का फैसला लिया गया. जिला अध्यक्ष विजय खां ने कहा कि अप्रैल माह में पुनर्निर्माण कार्य का शिलान्यास कराया जाएगा. उन्होंने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष डॉ. रामेश्वर उरांव, कार्यकारी अध्यक्ष केशव महतो कमलेश, स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, सीएलपी लीडर सह मंत्री आलमगीर आलम, कृषि मंत्री बादल पत्रलेख आदि के कार्यक्रम में शामिल होने की संभावना है.