जमशेदपुर: पश्चिम बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए पूर्वी सिहभूम जिला पुलिस ने तैयारियां पूरी कर ली है. इसे लेकर जिले के एसएसपी की ओर से अपने बॉर्डर इलाके के थाना प्रभारियों को व्यापक दिशा निर्देश जारी किए हैं. बता दें कि पूर्वी सिंहभूम जिले की पुलिस चौकन्ना होकर काम कर रही है. इन्हीं क्षेत्रों में झारखंड के कुख्यात नक्सलियों की पैठ भी मानी जाती है.
ये भी पढ़ें- अप्रैल से शुरू हो सकता है आधुनिक स्लॉटर हाउस, रांची के लोगों को मिलेगा हाइजेनिक मीट
पश्चिम बंगाल मे होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए पूर्वी सिहभूम जिला पुलिस ने तैयारियां पूरी कर ली है. इसे लेकर जिले के एसएसपी की ओर से अपने बॉर्डर इलाके के थाना प्रभारियों को व्यापक दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं. इस सबंध में एसएसपी तमिल वाणन ने बताया कि बंगला चुनाव को देखते हुए चुनाव आयोग के निर्देश पर पूर्वी सिंहभूम जिले के पुरूलिया जिले से सटी सीमा और झारग्राम जिले से सटे सीमा को 25 मार्च से लेकर चुनाव होने तक पूरी तरह सील कर दिया गया है. उन्होंने कहा है कि इसके अलावा चुनाव परिणाम आने तक बॉर्डर इलाके में विशेष निगरानी रखी जाएगी.
इन इलाकों में रहता है नक्सलियों का कब्जा
जमशेदपुर के सीमावर्ती इलाकों जैसे पटमदा, बोड़ाम, बहरागोड़ा, दलमा के क्षेत्रों को नक्सलियों का गढ़ माना जाता है. इन क्षेत्रों में झारखंड के नक्सली असीम मंडल, रामप्रसाद मार्डी उर्फ सचिन मार्डी का किला भी पाया जाता है. आपको जानकर हैरानी होगी कि इन कुख्यात नक्सलियों पर राज्य सरकार करोड़ों रुपए के इनाम की घोषणा पहले भी कर चुकी है. ऐसे में पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव को लेकर जिला पुलिस इन क्षेत्रों में सघन अभियान चला रही है. सीमा पर तैनात पुलिसकर्मी नक्सलियों की हर छोटी-बड़ी गतिविधि पर पैनी नज़र रखी जा रही है.
ये भी पढ़ें- झारखंड में ऑनलाइन माध्यम से मिलेगा बालू, पोर्टल पर जमा करना होगा पैसा
ग्रामीण एसपी सुभाषचन्द्र जाट ने दी जानकारी
पूर्वी सिंहभूम जिले के ग्रामीण एसपी सुभाषचन्द्र जाट बताते हैं, की परिसीमन वाले इलाकों में चुनौती बने खूंखार नक्सली आकाश और उसके दस्ता को चैन से नहीं बैठने
दिया जाएगा. पुलिस का मकसद है कि किसी भी हाल में आकाश दस्ते का सफाया करना और नक्सली दस्ते में शामिल नए सदस्यों की पहचान कर गिरफ्तार करना.
वाहनों की जांच
एसएसपी ने कहा कि बंगाल से आने-जाने वाले वाहनों की जांच की रही है. उन्होंने बताया कि बॉर्डर इलाका कुछ नक्सल प्रभावित है, इसलिए चुनाव के दिन तक ड्रोन कैमरे से भी नजर रखी जाएगी. पूर्वी सिंहभूम जिले के पुरूलिया और झाड़ग्राम में 27 मार्च को चुनाव है.