जमशेदपुर: घाघीडीह स्थित सेंट्रल जेल में विजयादशमी के दिन जेल कर्मियों ने और बंदियों ने मां को भावभीनी विदाई दी. इस मौके पर ढाकी की धुन पर जेल कर्मियों ने जमकर डांस किया. सेंट्रल जेल प्रशासन ने बताया कि मां दुर्गा की प्रतिमा को जेल के सभी वार्ड में घुमाया जाता है और बंदियों को मां का दर्शन कराया जाता है. इस दौरान कोविड गाइडलाइन का पालन किया गया.
ये भी पढ़ें- रावण पर भगवान राम की जीत को दर्शाता है दशहरा
जमशेदपुर में घाघीडीह स्थित सेंट्रल जेल में विजयादशमी के दिन मां दुर्गा का विसर्जन बड़े ही धूमधाम से किया गया. मां की प्रतिमा को बड़े वाहन में सजाकर जेल के अंदर ले जाया गया. जेल के अंदर सबसे पहले महिला बंदियों ने मां का दर्शन कर पूजा अर्चना कर उन्हें भावभीनी विदाई दी. इस दौरान मां की प्रतिमा को जेल के अंदर सभी वार्ड में घुमाया गया. जहां पुरुष बंदियों ने मां का दर्शन कर प्राथना की और अच्छाई के रास्ते पर चलने का संकल्प लिया.