जमशेदपुरः जमशेदपुर के टाटानगर रेलवे स्टेशन का चक्रधरपुर रेल मंडल के डीआरएम विजय कुमार साहू ने निरीक्षण किया. इस दौरान डीआरएम ने टाटानगर रेलवे स्टेशन के अलावा टाटानगर गुड्स शेड का भी निरीक्षण किया है.
चक्रधरपुर रेल मंडल के डीआरएम साहू ने कहा है कि 15 दिनों के अंदर टाटानगर से कुछ दूरी पर स्थित हल्दीपोखर में गुडस में लोडिंग अनलोडिंग का काम भी शुरू कर दिया जाएगा.
उन्होंने व्यापारियों से अपील की है कि टाटा से कोई भी सामान बाहर भेजना है तो वे टाटानगर गुड्स शेड से रेल की पूरी रैक या आधी रैक की बुकिंग कर सकते हैं.
इसके लिए वर्तमान में रेलवे द्वारा छूट भी दी जा रही है. साउथ ईस्टर्न रेलवे के चक्रधरपुर रेल मंडल के डीआरएम टाटानगर रेलवे स्टेशन पहुंचे और स्टेशन में वर्तमान हालात का जायजा लिया है.
इस दौरान डीआरएम ने स्टेशन परिसर में स्थित विभिन्न विभागों के कार्यालय में जाकर निरीक्षण किया है. निरीक्षण के दौरान टाटानगर रेलवे स्टेशन के निदेशक, आरपीएफ प्रभारी के अलावा रेलवे के अन्य पदाधिकारी भी मौजूद थे.
उन्होंने टाटानगर स्टेशन में बन रहे नए गुड्स शेड का भी जायजा लिया है और जल्द से जल्द काम पूरा करने का निर्देश दिया है उन्होंने रेलवे के सभी कर्मचारियों से कोरोना काल में ऐहतियात बरतते हुए काम करने के लिए कहा है.
चक्रधरपुर रेल मंडल के डीआरएम विजय कुमार साहू ने बताया है कि कोरोना काल में यात्री ट्रेन का परिचालन बंद है कुछ ट्रेन पूजा स्पेशल के नाम से चलाई जा रही है जिनमें यात्रियों को कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करते हुए सफर करने के लिए कहा गया है.
यह भी पढ़ेंः झारखंडः प्रतिबंध के बावजूद गुटके की बिक्री पर हाई कोर्ट सख्त, सरकार ने कहा जल्द होगी कार्रवाई
उन्होंने व्यापारियों से अपील किया है कि टाटानगर गुड्स शेड से वो अपना सामान बाहर भेजने के लिए पूरी या आधी रैक बुक कर सकते हैं. इसके लिए वर्तमान में रेलवे द्वारा कई सुविधाएं दी जा रही हैं.
उन्होंने बताया है कि जमशेदपुर से कुछ दूरी पर स्थित हल्दीपोखर में 15 दिनों के अंदर गुड्स शेड काम करना शुरू कर देगा वहां से लोडिंग करने की व्यवस्था की गई है.
डीआरएम ने बताया है कि जमशेदपुर के जुगसलाई रेलवे फाटक में बन रहे फ्लाई ओवरब्रिज में रेलवे का पूरा काम हो चुका है स्थानीय जिला प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटवाने से फ्लाई ओवर बन कर तैयार हो जाएगा.
वहीं ईटीवी भारत ने जब डीआरएम से पूछा कि रेलवे को सुरक्षा देने वाला टाटानगर आरपीएफ पोस्ट में अपना कोई वाहन नहीं है जिससे कई परेशानियां होती है इस संदर्भ में डीआरएम ने कहा है कि आप के माध्यम से जानकारी मिली है आगे पहल की जाएगी.