जमशेदपुर: शहर में मिनी बस और ऑटो चालकों को अब ड्रेस कोड में रहना होगा. इसके लिए उपायुक्त सूरज कुमार के निर्देश पर जिला परिवहन पदाधिकारी दिनेश रंजन ने दिशा निर्देश जारी कर दिया है. यही नहीं ऑटो चालकों को भाड़ा तालिका को भी लिखना होगा. वहीं इसे लेकर जमशेदपुर के जिला परिवहन पदाधिकारी दिनेश रंजन ने शहर के मिनी बस एसोसिएशन और ऑटो चालकों के एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ बैठक भी की है.
इसे भी पढे़ं: जमशेदपुरः अधर में लटकी आयुष्मान भारत योजना, हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों पर लटका ताला
जिला परिवहन पदाधिकारी दिनेश रंजन ने बताया कि शहर में मिनी बस चालक और ऑटो चालकों के ड्रेस कोड को लेकर उपायुक्त ने बैठक कर निर्देश दिया था, उसी आदेश पर शहर के ऑटो चालकों को ब्लू सफारी ड्रेस और बस चालक, उनके सहयोगी चालक को पीला सफारी ड्रेस पहनने का निर्देश दिया गया है, यह नियम एक मार्च से लागू होगा. उन्होंने कहा कि इसके अलावा ऑटो चालकों को अपने ऑटो में भाड़ा तालिका और परमिट की कॉपी को भी चिपकाना होगा.