जमशेदपुरः कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है. जिसके कारण प्रशासन ने जिले में मुस्तैदी बढ़ा दी है और लोगों से लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने में जुटा है. इसी क्रम में रविवार की देर शाम जिला पुलिस ने शहर के प्रमुख स्थानो में फ्लैग मार्च किया.
सिटी एस पी सुभाष चन्द्र जाट के नेतृत्व में निकला यह फ्लैगमार्च साकची के सीसाआर से शुरु होकर मानगो,आजादनगर, कदमा, सोनारी और जुगसलाई सहित कई इलाकों से गुजरा. इस दौरान सिटी एसपी ने कई जगहों पर लोगों को संबोधित करते हुए कहा है कि जिले में लगातार कोरोना पॉजिटिव मामले मे बढोत्तरी हो रही है. ऐसे में सुरक्षा के दृष्टिकोण से ईद को घरों में रहकर मनाए और ईद की नमाज को घरों में रहकर पढ़ें. लॉकडाउन का पालन करें. बिना किसी काम के शाम के सात बजे से लेकर सुबह सात बजे के बीच नहीं निकलें.
ये भी पढ़ें-झारखंड हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश ने किया झालसा के कार्यक्रम का उद्घाटन, दिए कई संदेश
मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस जवान तैनात
वहीं जिला प्रशासन ने ईद को लेकर शहर के प्रमुख इलाकों में पुलिस बल तैनात किया है. इसके जिले के उपायुक्त रवि शकंर शुक्ला और एसएसपी तमिल वाणन के निर्देश में पचास से अधिक दंडाधिकारी को विधि व्यवस्था के लिए रखा गया है.