जमशेदपुर: शहर के उपायुक्त सूरज कुमार की अध्यक्षता में शनिवार को धान अधिप्राप्ति के सफल कार्यान्वयन के लिए जिला स्तरीय अनुश्रवण समिति की बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में उपायुक्त ने कई दिशा-निर्देश दिए.
उपायुक्त ने दिया निर्देश
बैठक में उपायुक्त की ओर से निर्देशित किया गया कि दिनांक 15.11.2020 के पहले विभाग की ओर से निर्धारित मापदंडों के आधार पर धान अधिप्राप्त केंद्रों का चयन किया जाए और संबंधित सभी अधिप्राप्ति केंद्रों के नजदीकी राजस्व ग्राम और पंचायत को टैग करते हुए जिला सहकारिता पदाधिकारी को एरिया कमांड मैपिंग सह नजरी नक्शा यथाशीघ्र बना कर जिला आपूर्ति कार्यालय/जिला प्रबंधक, राज्य खाद्य निगम, जमशेदपुर को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया. ताकि इच्छुक मिलर्स के साथ धान अधिप्राप्ति केन्द्रों की टैगिंग ससमय की जा सके. साथ ही धान अधिप्राप्ति प्रक्रिया के सफल कार्यान्वयन के लिए इच्छुक मिलर्स को अखबार के माध्यम से आमंत्रण और सूचना प्रकाशन कर बैठक करने का निर्देश भी दिया गया.
ये भी पढ़ें-झारखंड में 30 नवंबर तक नहीं खुलेंगे स्कूल, कॉलेज, कोचिंग संस्थान और सिनेमा हॉल, पढ़ें पूरी रिपोर्ट
ये लोग रहे मौजूद
बैठक में विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला सहकारिता पदाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी और अन्य पदाधिकारी और आपूर्ति विभाग के कर्मचारी उपस्थित थे.