जमशेदपुर: शहर के साकची बाजार में मंगलवार को फुटपाथ पर दुकान लगने से रोकने के लिए छह मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्त की गई है. जो बाजार के विभिन्न जगहों पर तैनात होंगे. इसके लिए जिले के उपायुक्त की तरफ से दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं.
फुटपाथ पर दुकान लगाने पर रोक
जिले के उपायुक्त की तरफ से जारी दिशा-निर्देश के अनुसार साकची बाजार में लगने वाले फुटपाथ दुकानदारों को मंगला हाट स्थानांतरित कर दिया गया है. ऐसे में अब साकची मार्केट में फुटपाथ पर दुकानदार अपना दुकान नहीं लगा सकेंगे. बकायदा इसके लिए दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त किए गए हैं.
इसे भी पढ़ें-ओरमांझी हत्याकांड की गुत्थी सुलझने पर कांग्रेस ने कहा- हत्या पर राजनीति करने वालों की हुई पहचान
यहां की गई तैनाती
इसके तहत तहसील कार्यालय के सामने विनोद कुमार बाड़ा श्रीलेदर्स के सामने वाले क्षेत्र में शमीम अहमद झंडा चौक क्षेत्र में अमित आनंद अगरवाल बुक स्टोर के पास जगदीश हाजरा और फल दुकान के रास्ते की ओर अनीश कुमार तैनात रहेंगे. जबकि वरीय प्रभार में भूमि सुधार उपसमाहर्ता रवींद्र गागराई प्रतिनियुक्त रहेंगे.